menu-icon
India Daily

सुप्रीम कोर्ट से रणवीर अल्लाहबादिया को झटका, जांच पूरी होने तक जब्त रहेगा पासपोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने इंडियाज गॉट लेटेंट जांच पूरी होने तक रणवीर इलाहाबादिया का पासपोर्ट जारी करने से इनकार कर दिया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
ranveer allahbadia controversy
Courtesy: Social Media

Ranveer Allahbadia Controversy: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया को बड़ा झटका दिया है. रणवीर ने कॉमेडियन समय रैना के यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में उनके द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों की जांच के बाद विदेश यात्रा के लिए अपना पासपोर्ट जारी करने का अनुरोध किया था. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उस याचिका को ही खारिज कर दिया है.

सुप्रीम कोर्ट से रणवीर अल्लाहबादिया को झटका

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने शीर्ष अदालत को सूचित किया कि जांच दो सप्ताह में पूरी हो जाएगी. सुप्रीम कोर्ट ने पॉडकास्टर को गुवाहाटी, मुंबई और जयपुर में उसके खिलाफ दर्ज एफआईआर में गिरफ्तारी से संरक्षण देने के अपने अंतरिम आदेश को भी बढ़ा दिया है. मंगलवार को रणवीर इलाहाबादिया ने सुप्रीम कोर्ट में अपने शो में शालीनता बनाए रखने का वादा किया.

रणवीर इलाहाबादिया ने पासपोर्ट जमा करने की शर्त में संशोधन की भी मांग की. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि रणवीर इलाहाबादिया मामले की जांच 2 सप्ताह में पूरी होने की संभावना है. पिछले महीने कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना अपने यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' को लेकर चल रहे विवाद से संबंधित उनके खिलाफ दर्ज मामले के संबंध में अपना बयान दर्ज कराने के लिए महाराष्ट्र साइबर सेल के अधिकारियों के सामने पेश हुए थे. अपने लाइव शो के लिए विदेश गए यूट्यूबर अधिकारियों से कई समन मिलने के बाद आखिरकार भारत लौट आए.

जांच पूरी होने तक नहीं मिलेगा पासपोर्ट

बता दें कि 10 फरवरी 2025 को प्रसारित कॉमेडी शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' के बोनस एपिसोड 6 में रणवीर अल्लाहबादिया के साथ कई कंटेंट क्रिएटर या इन्फ्लुएंसर गेस्ट के तौर पर मौजूद थे. इस एपिसोड के दौरान रणवीर अल्लाहबादिया ने माता-पिता की सेक्सुअल लाइफ को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसके बाद यह मामला सुर्खियों में आया था. देश के अलग-अलग हिस्सों से शो से जुड़े लोगों के खिलाफ कई मामले दर्ज किए गए थे. पुलिस ने शो में मौजूद कई लोगों को समन जारी किया था. इस मामले में रणवीर अल्लाहबादिया ने सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी थी. शो को होस्ट कर रहे रैना ने अपने यूट्यूब चैनल से इसके सारे वीडियो डिलीट कर दिए थे.