Ram Navami 2025: आज 6 अप्रैल को राम नवमी के अवसर पर कई बॉलीवुड हस्तियों ने अपने फैंस को शुभकामनाएं देने के लिए अपनी-अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी का सहारा लिया. अभिनेता सनी देओल ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'जाट' से नया गाना भी रिलीज किया है, जिसका टाइटल है 'ओह रामा श्री रामा', बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर हस्तियों ने राम नवमी 2025 की शुभकामनाएं दीं.
Also Read
- Tejasswi Prakash Body Shaming: करण कुंद्रा की गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश के चेहरे को लेकर जब लोगों ने मारे ताने, एक्ट्रेस का छलका दर्द
- मुंबई में दिखीं किंग खान की होने वाली 'बहू' लारिसा बोन्सी! आर्यन खान को छोड़ बॉलीवुड के इस एक्टर के साथ करेंगी कोलैब?
- Jacqueline Fernandez Mother Passes Away: जैकलीन फर्नांडीज की मां किम फर्नांडीज का हुआ निधन, एक्ट्रेस पर टूटा दुखों का पहाड़
अक्षय कुमार, सनी देओल, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कई अन्य बॉलीवुड हस्तियों ने अपने इंस्टाग्राम और x अकाउंट पर राम नवमी 2025 की शुभकामनाएं दीं. सनी देओल ने अपनी आने वाली फिल्म 'जाट' का थीम गाना शेयर किया. सनी देओल ने कैप्शन में लिखा, "जग में गूंजेगा एक ही नाम जय श्री राम #JAAT का दूसरा सिंगल #OhRamaShriRama अब श्री राम नवमी के अवसर पर रिलीज होगा." 10 अप्रैल को विश्वभर में भव्य रिलीज."
टीम रामसेतु की तरफ से आप सब को भगवान श्री राम के जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं l जय सिया राम 🙏
On this auspicious day, Team #RamSetu wishes you all Happy #RamNavami. Jai Siya Ram 🙏
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 21, 2021
वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा की हालिया एक्स पोस्ट में लिखा है, "आप सभी को राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं. जय जय श्री राम!" अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए भगवान राम की एक तस्वीर अपलोड कर अपने फैंस और फॉलोअर्स को शुभकामनाएं दीं.
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं आप सभी को। जय जय श्री राम! 🙏
— Sidharth Malhotra (@SidMalhotra) April 6, 2025
अनिल कपूर ने भी भगवान राम की छाया वाली तस्वीर के साथ एक इंस्टाग्राम रील अपलोड की है, जिसके नीचे लिखा है, "हैप्पी राम नवमी." जिन्हें नहीं पता, उनके लिए बता दें कि जाट गोपीचंद मालिनेनी की अपकमिंग फिल्म है, जिसमें सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह और अन्य कलाकार हैं. यह फिल्म माइथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित है और 10 अप्रैल को दुनिया भर में रिलीज होगी.