नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म गदर 2 को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. अभी फिल्म के सक्सेस का जश्न खत्म भी नहीं हुआ था कि सनी के बंगले पर नीलामी की तलवार लटकने लगी. बैंक ऑफ बड़ौदा ने सनी देओल के जुहू वाले बंगले की नीलामी के लिए अखबार में एड भी लगा दिया था. हालांकि, 24 घंटे के भीतर ही बैंक ने इस नीलामी को रोक दिया है. वहीं अब इस पूरे मामले पर सनी देओल का बयान सामने आया है.
यह भी पढ़ें- Facts About Moon: चांद के ये रहस्य जानकर हैरान रह जाएंगे आप, कहेंगे ऐसा भी होता है
सनी देओल का बयान
मंगलवार, 22 अगस्त को बॉलीवुड एक्टर और बीजेपी सांसद सनी देओल ने मीडिया के सामने यह बयान जारी किया कि यह उनका निजी मामला है. सनी ने आगे कहा, 'मैं कुछ भी बोलूंगा, लोग गलत मतलब निकालेंगे.'
क्या था पूरा मामला
रविवार, 20 अगस्त को बैंक ऑफ बड़ौदा ने सीन देओल के जुहू वाले बंगले ‘सनी विला’ की नीलामी का एक अखबार में विज्ञापन दिया था. बैंक के अनुसार, एक्टर ने उनके 56 करोड़ का लोन नहीं चुकाया था. वहीं, सोमवार 21 अगस्त को इस नीलामी पर यह कहते हुए रोक लगा दी गई कि कोई तकनीकी मामला है.
यह भी पढ़ें- Asia Cup 2023: एशिया कप में अपनी अदा का जादू बिखेरेंगी ये खूबसूरत महिला प्रेजेंटर्स, देखें इनकी शानदार तस्वीरें
अक्षय कुमार का नाम आया सामने
सनी देओल के बंगले की नीलामी की खबर आते ही यह कहा गया कि अक्षय कुमार उनकी मदद करने आगे आए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में यह बताया गया कि अक्षय ने सनी के साथ बात की है और 30 से 40 करोड़ रुपये देने की पेशकश की है. हालांकि, बाद में अक्षय कुमार के मीडिया प्रभारी ने इस खबर को झूठा करार दिया है.
'गदर 2' की कमाई
सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की कर रही है. फिल्म जल्द ही 400 करोड़ के क्लब में शामिल होने जा रही है. सनी देओल और अमीषा की गदर 2 इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
यह भी पढ़ें- Chandrayaan-3 की लैंडिंग को रोक सकता है ISRO! जानें क्यों उठाना पड़ सकता है ये कदम