Jaat Box Office Collection Day 17: सनी देओल और रणदीप हुड्डा की धमाकेदार एक्शन फिल्म 'जाट' ने पहले हफ्ते में दमदार शुरुआत की. हालांकि दूसरे हफ्ते के कलेक्शन में धीरे-धीरे गिरावट आई. फिल्म की कमाई में गिरावट के बावजूद 'जाट' फिर भी अपनी कमाई जारी रख रहा है. 16वें दिन की निराशाजनक कमाई के बाद शनिवार को थोड़ी राहत मिली और फिल्म ने अपनी दमदार वापसी की. जी हां ऐसा माना जा रहा है कि 'जाट' ने अपना बजट पूरा कर लिया है. चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अपने तीसरे शनिवार को कितनी कमाई की है.
वीकेंड में सनी देओल की बल्ले-बल्ले!
बता दें कि 'जाट' ने 17वें दिन यानी अपने तीसरे शनिवार को 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसके बाद 'जाट' की टोटल कमाई 82.85 करोड़ रुपये हो गई है. हालांकि नई फिल्में स्क्रीन पर आ चुकी हैं, सनी स्टारर यह फिल्म मुख्य रूप से अक्षय कुमार की 'केसरी: चैप्टर 2' से टक्कर ले रही है. हाल ही में ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया 'जाट को मास सर्किट में मजबूत मिल रहा है, जहां इसने बेहतर नंबर पोस्ट किए हैं... हालांकि केसरी चैप्टर 2 के आने से इसके दूसरे हफ़्ते के कारोबार में गिरावट आई है.'
शनिवार को 'जाट' की कमाई में आया उछाल
सिनेमाघरों में 10 अप्रैल को सनी देओल की फिल्म रिलीज हुई थी. इस फिल्म के रिलीज होने से पहले ही फैंस के अंदर काफी एक्साइटमेंट थी. गदर 2 के बाद सनी देओल के दमदार एक्शन को देखने के लिए एक्टर के फैंस पलकें बिछाए बैठे थे. हालांकि जितना शोर फिल्म के रिलीज होने से पहले हो रहा था उतना 'जाट' के रिलीज होने के बाद इसका कुछ खास असर बॉक्स ऑफिस पर देखने को नहीं मिला. रिपोर्ट्स की मानें तो'जाट' 80 करोड़ के बजट में बनाई गई है. इसके मुताबिक सनी देओल ने फिल्म का बजट पूरा कर लिया है. आने वाले दिनों में देखना होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर और कितने झंडे गाड़ पाती है.