menu-icon
India Daily

Sunny Deol Ghatak: सिनेमाघरों में सनी देओल की फिल्म काटेगी गदर, री-रिलीज हो रही है 28 साल बाद पुरानी फिल्म घातक

सनी की मोस्ट पॉपुलर एक्शन फिल्म घातक, जो 1996 में दिवाली के दौरान स्क्रीन पर आई थी, ने पिछले साल अपनी रिलीज के 28 साल पूरे कर लिए हैं. यह एक्शन फिल्म अपनी मनोरंजक कहानी, दमदार अभिनय और यादगार डायलॉग के लिए फैंस की पसंदीदा बनी हुई है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Sunny Deol Ghatak
Courtesy: Social Media

Sunny Deol Ghatak: 90 के दशक के मशहूर बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की घातक 21 मार्च को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होने के लिए तैयार हैं. सोमवार को रेड लॉरी फिल्म फेस्टिवल के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज ने यह खबर साझा की है.

खबर साझा करते हुए उन्होंने लिखा, 'एक कल्ट क्लासिक की वापसी के लिए खुद को तैयार रखें! घातक एक बार फिर रेड लॉरी फिल्म फेस्टिवल में बड़े पर्दे पर आ रही है. 21 मार्च 2025 को बड़े पर्दे पर एक्शन का लुत्फ़ उठाएं!'

सिनेमाघरों में सनी देओल की घातक की वापसी

सनी की मोस्ट पॉपुलर एक्शन फिल्म घातक, जो 1996 में दिवाली के दौरान स्क्रीन पर आई थी, ने पिछले साल अपनी रिलीज के 28 साल पूरे कर लिए हैं. यह एक्शन फिल्म अपनी मनोरंजक कहानी, दमदार अभिनय और यादगार डायलॉग के लिए फैंस की पसंदीदा बनी हुई है. 

इस खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए, गदर एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के कुछ बेहतरीन सीन और डायलॉग को दिखाते हुए एक नॉस्टैल्जिक वीडियो शेयर किया है.

अमरीश पुरी को किया याद

सनी ने दिवंगत दिग्गज एक्टर अमरीश पुरी को भी याद किया, जिन्होंने फिल्म में काशी नाथ का किरदार निभाया था, जो एक खूंखार अपराधी था. घातक के मुख्य आकर्षण में से एक खतरनाक खलनायक के रूप में अमरीश पुरी का अभिनय था. 

वीडियो के साथ सनी ने लिखा, '#घातक के 28 साल! 1996 की मेरी दिवाली रिलीज़! #राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित, #अमरीशपुरी साहब की याद आती है.' राजकुमार संतोषी की डायरेक्टेड इस फिल्म में डैनी डेन्जोंगपा और मीनाक्षी शेषाद्रि ने भी अहम किरदार निभाएं हैं. 1996 में रिलीज हुई इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर हिट घोषित किया गया था.