Jaat Trailer Out: 'गदर' से बॉलीवुड इंडस्ट्री में धूम मचाने वाले एक्टर सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जाट' का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर को देखने के बाद फैंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हो गए है. सनी, रणदीप, सैयामी और रेगेना के अलावा फिल्म 'जाट' में विनीत कुमार सिंह, बब्लू पृथ्वीराज, राम्या कृष्णन, स्वरूपा घोष समेत कई स्टार्स हैं. माइथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा निर्मित इस फिल्म में थमन एस का संगीत है.
सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर गोपीचंद मालिनेनी की पहली हिंदी फिल्म 'जाट' का ट्रेलर सोमवार को रिलीज किया गया है. ट्रेलर में सनी का किरदार रणदीप की लंका ढहाने की धमकी देते हुए उन्हें बचाता हुआ नजर आ रहा है.
गुस्सैल अंदाज में दिखा सनी देओल का दमदार एक्शन
लगभग 3 मिनट लंबा ट्रेलर 'जाट' की दुनिया को दिखाता है. ट्रेलर में भरपूर एक्शन और ड्रामा दिखाया जा रहा है. ट्रेलर में देखा जा सकता है कि एक ऐसी दबी-कुचली जगह जहां रणदीप भागता है और हर कोई उसका सामना करने से डरता है. एक खेत में कई शव दफन जाते हैं और सैयामी खेर के पुलिस अधिकारी को बताया जाता है कि इसका कारण रणतुंगा है. रेगेना कैसंड्रा का किरदार कहता है कि भगवान भी इस जगह में आने से डरते हैं.
सनी देओल का अंदाज देख फैंस हुए कायल
लेकिन जल्द ही सनी का किरदार दिन बचाने के लिए आगे आता है. यह हिंट दिया गया है कि वह किसी कारण से जेल में था. ट्रेलर के आखिर में सनी देओल कहते है, 'ये ढाई किलो के हाथ की ताकत पूरा नॉर्थ देख चुका है. अब आउथ देखेगा.' ट्रेलर को लेकर लोगों का भी कई तरह का रिएक्शन सामने आया है. सनी देओल का पुराना अंदाज देख फैंस खुशी से गदगद हो गए हैं. बता दें कि गोपीचंद मालिनेनी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.