menu-icon
India Daily

'काउंटर पर नाम नहीं ले पाऊंगा...' सनी देओल की फिल्म 'जाट 2' का ऐलान होते ही लोगों ने क्यों की टाइटल बदलने की मांग?

सनी देओल ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म जाट के पार्ट 2 की अनाउसमेंट की. उनके फैंस 'जाट' के सीक्वल को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं, लेकिन वे चाहते हैं कि फिल्म का टाइटल बदल दिया जाए. उनके अनुसार यह टाइटस अश्लील लग रहा है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Jaat 2
Courtesy: social media

Jaat 2: पिछले गुरुवार को रिलीज़ हुई सनी देओल की फिल्म 'जाट' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. हालांकि यह अभी तक हिट नहीं हुई है. लेकिन ऐसा लगता है कि निर्माताओं को पूरा भरोसा है कि फिल्म टिकट खिड़कियों पर अच्छा परफॉर्म करना जारी रखेगी क्योंकि 'जाट 2' फिल्म के सीक्वल की घोषणा की गई है. सनी देओल ने सीक्वल की घोषणा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया.

'जाट 2'  के टाइटल को बदलने के लिए क्यों बोलने लगे लोग?

अभिनेता ने लिखा, 'जाट एक नए मिशन पर! #जाट 2" सीक्वल का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी करेंगे जिन्होंने जाट का भी निर्देशन किया था. बेशक सनी देओल के फैंस 'जाट 2' को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं, लेकिन फिल्म के टाइटल पर उनके मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'नाम कुछ और रखो यार, जाट रिटर्न्स, जाट जिंदा है, जाट का बदला आदि. ये 'जाट 2' तो मैं टिकट काउंटर पर बोल भी नहीं पाऊंगा.'

एक और फैन ने लिखा 'कृपया पूरा नाम जाट पार्ट 2 करो भाई थोड़ा अजीब लग रहा है' एक और एक्स यूजर ने लिखा, 'ये क्या जा2 नाम है रे" लोगों के अनुसार जाट 2 का टाइटल सुनने में 'झाटू' जैसा लग रहा है, जो एक अपमानजनक शब्द है. इसका इस्तेमाल मुख्य रूप से तब किया जाता है जब एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को गाली देना चाहता है.

सनी देओल की फिल्म 'जाट' कथित तौर पर 100 करोड़ रुपये के बजट पर बनी है. सात दिनों में फिल्म ने 57.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, इसलिए बजट को पार करने के लिए इसे अभी भी 42.50 करोड़ की जरूरत है. आने वाले दिनों में देखना होगा कि सनी देओल की 'जाट' बॉक्स ऑफिस पर क्या रिकॉर्ड बना पाती है.