Jaat OTT Release: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म 'जाट' आज यानी 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. ऐसे में फैंस अब 'जाट' के ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. चलिए जानते हैं कि सनी देओल की फिल्म घर बैठकर कब देख सकेंगे.
कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी 'जाट'?
सनी देओल की फिल्म जाट आज यानी 10 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई. गोपीचंद मालिनेनी द्वारा निर्देशित इस एक्शन थ्रिलर का बॉक्स ऑफिस पर अजीत कुमार की फिल्म 'गुड बैड अग्ली' से क्लैश हुआ. सनी की फिल्म का शुरुआती रिव्यू पॉजिटिव रहा है. इस बीच यह पता चला है कि फिल्म का सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद स्ट्रीमिंग दिग्गज पर ओटीटी प्रीमियर होगा.
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म
सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म 'जाट' आज यानी 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म से गोपीचंद मालिनेनी ने बॉलीवुड में बतौर निर्देशक डेब्यू किया है. इस एक्शन थ्रिलर का बॉक्स ऑफिस पर अजीत कुमार की फिल्म 'गुड बैड अग्ली' से क्लैश हुआ. 'जाट' को मिल रही शुरुआती पॉजिटिव रिव्यू के बीच फिल्म के ओटीटी पार्टनर का खुलासा हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सनी और रणदीप अभिनीत यह फिल्म एक पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. हालांकि मेकर्स ने अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउसमेंट नहीं की है.
सबसे प्यारी, जाट की यारी.
जाट से दुश्मनी, पड़ेगा भारी ❤🔥
The powerful #JaatThemeSong out now!
▶️ https://t.co/nhM7cnY4Q1
A @MusicThaman beat 💥💥🥁
Written and Sung by #AmritMann
Choreography by @Acharya1Ganesh#JAAT GRAND RELEASE WORLDWIDE ON APRIL 10th.#BaisakhiWithJaat pic.twitter.com/gIkhbBPC2U
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) April 8, 2025
गोपीचंद मालिनेनी की एक्शन से भरपूर फिल्म 'जाट' कथित तौर पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी. आम तौर पर कोई भी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के 45 से 60 दिन बाद स्ट्रीमिंग पर आती है. हालांकि निर्माताओं ने सनी की फिल्म की आधिकारिक ओटीटी रिलीज की घोषणा अभी तक नहीं की है. बता दें कि 'जाट' का निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स, पीपल मीडिया फैक्ट्री और जी स्टूडियोज ने किया है.