menu-icon
India Daily

पंजाब में सनी देओल-रणदीप हुड्डा के खिलाफ FIR दर्ज, 'जाट' फिल्म में प्रभु यीशु मसीह के इस सीन पर मचा बवाल

सनी देओल की फिल्म 'जाट' को लेकर नया विवाद शुरु हो गया है. जी हां पंजाब में फिल्म को लेकर काफी विवाद हो रहा है. चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
 Jaat Movie Sparks Row:
Courtesy: Twitter

Jaat Movie Sparks Row: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह के खिलाफ उनकी नई रिलीज हुई फिल्म 'जाट' के एक सीन में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. जालंधर पुलिस ने बुधवार को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 299 के तहत प्राथमिकी दर्ज की। फिल्म के निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी और इसके निर्माताओं के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया. 

पंजाब में सनी देओल-रणदीप हुड्डा के खिलाफ FIR दर्ज

शिकायतकर्ता ने कहा कि 10 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म के एक सीन ने पूरे ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाई है. उन्होंने आरोप लगाया कि फिल्म में ईसा मसीह के प्रति अनादर दिखाया गया है. 'जाट' के सीन में कथित तौर पर रणदीप हुड्डा का किरदार एक चर्च के अंदर क्रूस के नीचे खड़ा है, जो पवित्र मंच के ठीक ऊपर है, जबकि लोग प्रार्थना कर रहे हैं. इसमें कथित तौर पर धमकी और अनियंत्रित व्यवहार के सीन शामिल हैं.

'जाट' फिल्म में प्रभु यीशु मसीह के इस सीन पर मचा बवाल

शिकायतकर्ता ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए आरोप लगाया, "निर्देशक, लेखक और निर्माता ने जानबूझकर इस फिल्म को गुड फ्राइडे और ईस्टर के पवित्र महीने में रिलीज किया, ताकि ईसाई नाराज हो जाएं और पूरे देश में दंगे भड़क जाएं और अशांति फैल जाए."

मालिनेनी की पहली हिंदी फिल्म

सनी देओल की लेटेस्ट एक्शन फिल्म 'जाट' में रणदीप हुड्डा विलेन की भूमिका में हैं, जबकि सहायक कलाकारों में विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, रेजिना कैसांद्रा, प्रशांत बजाज, जरीना वहाब और जगपति बाबू शामिल हैं. यह मालिनेनी की हिंदी निर्देशन में पहली फिल्म भी है, जिन्हें "डॉन सीनू", "बॉडीगार्ड" और "वीरा सिम्हा रेड्डी" जैसी तेलुगु फिल्मों के लिए जाना जाता है.

32 करोड़ रुपये की हुई कमाई

इस फिल्म का निर्माण मैथरी मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री ने किया है और इसे हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज किया गया है. इसने अपने पहले सप्ताहांत में बॉक्स ऑफिस पर 32 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है. सनी देओल ने अब हाल ही में फिल्म 'जाट' के सीक्वल की भी अनाउसमेंट कर दी है.