Jaat First Song Touch Kiya: आइटम सॉन्ग 'टच किया' पर उर्वशी रौतेला ने काटा गदर, सनी देओल की फिल्म 'जाट' का पहला गाना हुआ आउट
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने बुधवार को सनी देओल और रणदीप हुड्डा की अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म 'जाट' के पहले गाने 'टच किया' पर जबरदस्त डांस किया है. इस गाने में एक्ट्रेस को देख हर कोई गाने को बार-बार देखने के लिए मजबूर हो रहा है.
Jaat First Song Touch Kiya: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने बुधवार को सनी देओल और रणदीप हुड्डा की अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म 'जाट' के पहले गाने 'टच किया' पर जबरदस्त डांस किया है. इस गाने में एक्ट्रेस को देख हर कोई गाने को बार-बार देखने के लिए मजबूर हो रहा है. बता दें कि फिल्म 'जाट' को गोपीचंद ने डायरेक्ट किया है. साथ ही मैत्री प्रोडक्शन के बैनर तले इस फिल्म में फैंस सनी देओल और रणदीप हुड्डा के बीच एक्शन देखने के लिए बेताब हैं.
सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म 'जाट' 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बैसाखी के मौके पर थिएटर्स में एक बार फिर सनी देओल का एक्शन देखने को मिलने वाला है. 'जाट' फिल्म का ट्रेलर पहले ही दर्शकों के सामने शेयर किया जा चुका है और अब मेकर्स ने तड़कता-भड़कता उर्वशी रौतेला का आइटम सॉन्ग 'टच किया' आउट कर दिया है. इस गाने में उर्वशी के डांस मूव्स ही दर्शकों को पसीना दिला रहे हैं. वहीं कई लोगों ने इस गाने पर आपत्ति भी जताई है.
फिल्म 'जाट' के पहले गाने 'टच किया' की बात करें तो इस गाने को साधुबंती बागची और शाहिद माल्या ने गाया है. इस गाने का ट्रैक फिल्म के साउंडट्रैक में जबरदस्त मेल खा रहा है. फैंस की उम्मीद के मुताबिक थमन ने इस आइटम नंबर में उर्वशी रौतेला से एक से बढ़कर एक स्टेप्स कराकर कोई भी कसर नहीं छोड़ी है. चार मिनट 15 सेकंड लंबे वीडियो में रौतेला रेड कलर के ब्लाउज़ और स्लिट स्कर्ट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. 31 साल की एक्ट्रेस ने अपनी एनर्जी से डांस फ्लोर पर धूम मचा दी है. वीडियो में उर्वशी रौतेला के मूव्स की रिहर्सल के पीछे के सीन भी दिखाए गए हैं.
Also Read
- Hans Raj Hans Wife Dies: नहीं रही मशहूर सिंगर हंस राज हंस की पत्नी, लंबी बीमारी के चलते हुआ निधन
- ब्रिटिश सीरीज ‘एडोलसेंस’ की रैंक पर निर्देशक सुधीर मिश्रा ने उठाया सवाल, जानें फिल्ममेकर ने क्या कुछ कहा?
- Mrs.Globe International 2025: 'मिसेज ग्लोब' में भारत को रिप्रेजेंट करेंगी अनुराधा गर्ग, चीन के लिए हुई रवाना, एयरपोर्ट पर लहराया तिरंगा