Dharmendra: बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म मेकर अनिल शर्मा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में एक खास बातचीत में धर्मेंद्र और उनके बेटों सनी देओल और बॉबी देओल के बारे में कुछ मजेदार किस्से साझा किए. गदर: एक प्रेम कथा और अपने जैसी हिट फिल्मों के डायरेक्शन के लिए मशहूर अनिल शर्मा ने धर्मेंद्र के व्यक्तित्व, उनके चुटकुलों और बेटों के साथ उनके खास रिश्ते पर बात की.
अनिल शर्मा ने बताया कि धर्मेंद्र अक्सर अपने बेटों सनी और बॉबी को 'मासूम' कहा करते थे. उन्होंने एक वाकया याद करते हुए बताया कि फिल्म 'अपने' की शूटिंग के दौरान धर्मेंद्र ने सनी और बॉबी की टांग खींचते हुए कहा था कि उनके बेटे इतने सीधे-सादे हैं कि कभी किसी हीरोइन के साथ उनका अफेयर नहीं चला.
अनिल ने कहा, 'हम वैनिटी वैन में बैठे थे- धरम जी, सनी, बॉबी और मैं. तभी धरम जी बोले, 'मेरे लड़के बड़े सीधे हैं. इनका किसी हीरोइन के साथ चक्कर नहीं चलता.' और ये कहने के बाद उन्होंने अपने जमाने की बात करते हुए कहा, 'मेरे टाइम पे सब हीरोइनें पीछे पड़ी रहती थीं.'
इस मजेदार बातचीत के दौरान जब सनी और बॉबी ने अपने पिता की बातें सुनीं, तो वे चुपचाप वैनिटी वैन से बाहर निकल गए. अनिल शर्मा ने बताया कि यह देखकर धर्मेंद्र खुद भी हंसने लगे और दोबारा मजाक करते हुए बोले, 'इनको समझ नहीं आता, ये बहुत सीधे लड़के हैं.' धर्मेंद्र ने इसके बाद खुद को भी मासूम बताते हुए कहा, 'मैं भी बड़ा सीधा आदमी हूं.'
अनिल शर्मा ने धर्मेंद्र के व्यक्तित्व की तारीफ करते हुए कहा कि वह इतने आकर्षक थे कि हर हीरोइन उनके साथ काम करना चाहती थी. उन्होंने कहा, 'धरम जी का स्वभाव और चार्म ऐसा था कि इंडस्ट्री की सभी एक्ट्रेसेस उनके साथ काम करने के लिए तैयार रहती थीं.
अनिल शर्मा ने देओल भाइयों के स्वभाव के बारे में बताया कि सनी बेहद शर्मीले और सरल स्वभाव के हैं, जबकि बॉबी के अंदर एक सितारे जैसा आत्मविश्वास था. हालांकि, दोनों ही अपनी पारिवारिक जिंदगी को प्राथमिकता देते हैं.
अनिल शर्मा ने यह भी संकेत दिया कि वह भविष्य में सनी देओल, बॉबी देओल और धर्मेंद्र के साथ फिल्म 'अपने 2' बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं. साथ ही, उन्होंने गदर सीरीज के तीसरे भाग 'गदर 3' को लेकर भी अपनी इच्छा जाहिर की, जिसमें भारत-पाकिस्तान रोमांस की कहानी को आगे बढ़ाने की उम्मीद है.