Sunita Ahuja Divorce: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और सुनीता आहूजा अपने तलाक की खबरों को लेकर काफी समय से चर्चा में बने हुए थे. हालांकि एक्टर की पत्नी सुनीता आहूजा का एक वीडियो सामने आया था जिसमें उन्होंने इस खबरों को खारिज करते हुए इन्हें गलत साबित कर दिया था. अब, मुंबई में एक अवॉर्ड फंक्शन से स्टार वाइफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है जिसमें पपराजी उनसे गोविंदा के बारे में पूछ रहे हैं और उनके रिएक्शन ने नेटिजन्स को हैरान कर दिया है. जब पपराजी ने सुनीता से पूछा 'गोविंदा सर कहां हैं?'. उन्होंने पहले जवाब दिया, 'क्या?' और फिर वह हंसी और बोली, 'हम खुद ढूंढ रहे हैं.'
नेटिजन्स तलाक की अफवाहों के बारे में सोचने लगे हैं. बहुत से नेटिजन्स ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि, 'तलाक.' इस बीच, कुछ ने सुनीता के रिएक्शन पर भी जमकर निशाना साधा है.
जैसे ही वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ लोग इसपर रिएक्ट करने के लिए कमेंट सेक्शन में कूद पढ़े. एक ने कमेंट करते हुए लिखा,'गोविंदा सर को धोखा दे दिया.' दूसरे इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, 'गोविंदा जी कहां पर है जिसका पति उसको ही मालूम नहीं है तो हम लोगों को कैसे मालूम पड़ेगा.' तीसरे नेटिजन ने लिखा, 'दुनिया उसे उसकी वजह से जानती है और अब वह इस तरह हंस रही है???'
खैर, गोविंदा और सुनीता ने तलाक की अफवाहों के बारे में कोई बयान नहीं दिया है. हालांकि, उनके परिवार के सदस्यों जैसे आरती सिंह, कृष्णा अभिषेक और दूसरे लोग पहले ही इन अफवाहों का खंडन कर चुके हैं. यहां तक कि एक्टर के मैनेजर ने भी इन खबरों को गलत बताते हुए खारिज कर दिया है.
जब उनके तलाक की अफवाहों ने चर्चा शुरू की थी, तो कहा गया था कि इसके पीछे की वजह गोविंदा का एक मराठी फिल्म एक्ट्रेस के साथ अफेयर है. जब ईटाइम्स ने तलाक की अफवाहों के बारे में पूछने के लिए एक्टर से संपर्क किया था, तो उन्होंने कहा था, 'ये केवल काम की बातचीत चल रही है... मैं वापस से फिर से फिल्मों में काम शुरू करने का सोच रहा हूं.
खैर, फैंस को गोविंदा और सुनीता की जोड़ी बहुत पसंद है, इसलिए निश्चित रूप से, हमें यकीन है कि वे नहीं चाहते कि वे अलग हो जाएं.