menu-icon
India Daily

'सिर पर बंदूक होगी तो कोई कुछ भी करेगा..' सामने आ गई कॉमेडियन सुनील पॉल की सच्चाई? खुद रचा था किडनैपिंग का चक्रव्यूह

कॉमेडियन सुनील पाल ने हाल ही में दावा किया था कि वे दिल्ली में किडनैप हो गए थे, जिसे लेकर सोशल मीडिया और खबरों में काफी हंगामा मचा था. शुरू में यह कहा जा रहा था कि उनका अपहरण एक पीआर स्टंट हो सकता है.

auth-image
Edited By: Priya Singh
sunil pal
Courtesy: x

कॉमेडियन सुनील पाल ने हाल ही में दावा किया था कि वे दिल्ली में किडनैप हो गए थे, जिसे लेकर सोशल मीडिया और खबरों में काफी हंगामा मचा था. शुरू में यह कहा जा रहा था कि उनका अपहरण एक पीआर स्टंट हो सकता है, लेकिन बाद में एक ऑडियो क्लिप वायरल हुई, जिसमें सुनील पाल किडनैपर्स से बात करते हुए सुनाई दे रहे थे. इस क्लिप के सामने आने के बाद, कई लोगों ने यह दावा किया कि सुनील ने खुद ही अपने अपहरण की साजिश रची थी. अब इन सभी दावों पर सुनील पाल ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और खुद अपनी तरफ से सफाई दी है.

सुनील पाल ने खोला राज

एक बातचीत के दौरान सुनील पाल ने इस वायरल ऑडियो क्लिप पर अपने विचार व्यक्त किए. उन्होंने कहा कि यह ऑडियो क्लिप उनके पास भेजी गई थी और वे खुद यह नहीं चाहते थे कि यह क्लिप सार्वजनिक हो. उनके अनुसार, फोन पर किडनैपर्स ने जानबूझकर उनसे ऐसे सवाल किए थे, जिनके जवाब वे देने के लिए मजबूर हो गए.

सुनील ने बताया कि किडनैपर्स ने जानबूझकर उन्हें ऐसी स्थिति में डाला था, जहां उन्हें उस तरह के जवाब देने पड़े, जैसा वे चाहते थे. सुनील ने यह भी कहा कि इस पूरे मामले में उनकी कोई गलती नहीं थी और उनका अपहरण असल में हुआ था, न कि यह किसी तरह का स्टंट था.

क्या था किडनैपिंग का मामला?

सुनील पाल के किडनैपिंग के दावे ने पहले तो सभी को चौंका दिया था. शुरुआत में लोग इस घटना को एक पीआर स्टंट मान रहे थे, क्योंकि इस तरह की जानकारी पहले कभी सामने नहीं आई थी. लेकिन जब ऑडियो क्लिप वायरल हुई और उसमें सुनील की आवाज सुनाई दी, तो यह मामला और भी गंभीर हो गया. इसके बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने यह सवाल उठाया कि क्या यह पूरा मामला एक साजिश है, जो सुनील ने खुद रची हो.

सुनील पाल का बयान

अब, सुनील ने खुद अपने बयान में साफ किया कि उनका अपहरण असल में हुआ था और यह किसी भी प्रकार का धोखा या स्टंट नहीं था. उनका कहना है कि उन्हें इस कठिन परिस्थिति का सामना करना पड़ा और लोगों को इस घटना को लेकर बिना किसी पूर्वाग्रह के सोचने की आवश्यकता है.