नई दिल्ली: शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान इन दिनों काफी सुर्खियों में है. इनकी फिल्म 'द आर्चीज' जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के जरिए सुहाना खान फिल्मों में कदम रखने वाली हैं. इस फिल्म के साथ सिर्फ सुहाना ही नहीं बल्कि कई और स्टार किड फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाने वाले हैं. इनमें सुहाना खान, अगस्त्य नंदा और खुशी कपूर सहित वेदांग रैना, मिहिर आहूजा भी शामिल हैं. मजेदार बात ये है कि इस फिल्म के जरिए सुहाना खान एक्टिंग के साथ-साथ सिंगिंग में भी डेब्यू कर रही हैं. इस बात की जानकारी खुद सुहाना खान ने दी हैं-
दरअसल, सुहाना खान ने एक पोस्ट साझा किया है जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने पहली बार गाना गाया है. सुहाना की इस अनाउंसमेंट के बाद फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड है. बताया जा रहा है कि सुहाना खान ने 'द आर्चीज़' के नए रिलीज़ हुए गाने 'जब तुम ना थे' को अपनी आवाज़ दी है. हर कोई इस गाने को सुनने के लिए काफी बेताब है. किंग खान की बेटी का ये टैलेंट देख फैंस भी हैरान हैं.
आपको बता दें कि फिल्म 'द आर्चीज' 7 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म को देखने के लिए लोग काफी ज्यादा एक्साइटेड है. अब देखना ये अहम होगा कि क्या सुहाना खान भी अपने पिता की तरह हिंदी सिनेमा पर राज कर पाएंगी या नहीं? टाइगर बेबी फिल्म्स द्वारा निर्मित यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.