IPL 2025

ब्रिटिश सीरीज ‘एडोलसेंस’ की रैंक पर निर्देशक सुधीर मिश्रा ने उठाया सवाल, जानें फिल्ममेकर ने क्या कुछ कहा?

हाल ही में बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशक सुधीर मिश्रा ने भारत में पसंद की जाने वाली ब्रिटिश सीरीज ‘एडोलसेंस’ को लेकर सवाल उठाए हैं. चलिए जानते हैं कि इतनी हिट हो रही इस सीरीज को लेकर सुधीर मिश्रा ने क्या सवाल उठाया है और इसके पीछे क्या वजह बताई है?

social media

Sudhir Mishra Adolescence: बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशक सुधीर मिश्रा ने ब्रिटिश सीरीज 'एडोलसेंस' को भारत में पसंद किए जाने पर सवाल उठाए हैं. फिल्म निर्माता ने अपने लहजे में इस सीरीज के लेखकों पर कटाक्ष किया है.सुधीर मिश्रा अपनी बेहतरीन फिल्मों के अलावा अपनी राय खुलकर रखने के लिए भी मशहूर हैं.

ब्रिटिश सीरीज ‘एडोलसेंस’ की रैंक पर निर्देशक सुधीर मिश्रा ने उठाया सवाल

बुधवार को अवॉर्ड विनिंग फिल्ममेकर ने नेटफ्लिक्स के ब्रिटिश शो एडोलसेंस के भारत में हिट होने और खूब तारीफें बटोरने पर अपनी राय रखी. इसके साथ ही उन्होंने नेटफ्लिक्स इंडिया पर इसके टॉप स्पॉट पर भी सवाल उठाया है. उन्होंने एडोलसेंस की धीमी गति से चलने वाली कहानी की तुलना करते हुए हाल ही में खराब स्क्रिप्ट राइटिंग पर कटाक्ष किया है. सुधीर मिश्रा ने अपने एक्स अकाउंट के ज़रिए इस ब्रिटिश सीरीज़ पर अपनी बात रखी है.

हालांकि एक यूजर ने एडोलसेंस पर सुधीर मिश्रा के रिएक्शन पर आपत्ति जताई और कहा कि भारत में लोग ब्रिटिश सीरीज को इसलिए पसंद करते हैं क्योंकि इसे पश्चिम या विदेश में पसंद किया जाता है. यूजर की इस बात पर जवाब देते हुए सुधीर मिश्रा ने कहा, 'नहीं, अच्छे स्वाद को नहीं छोड़ना चाहिए.गर आप बाकी दुनिया के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना चाहते हैं और उनसे मुकाबला करना चाहते हैं, तो यही है.' इस ब्रिटिश सीरीज की बात करें तो इसमें 13 साल के बच्चे जेमी मिलर की कहानी दिखाई गई है. जेमी एक लड़की की हत्या के आरोप में अरेस्ट हो जाता है. इसी के इर्द-गिर्द पूरी कहानी चलती है.