Sudhir Mishra Adolescence: बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशक सुधीर मिश्रा ने ब्रिटिश सीरीज 'एडोलसेंस' को भारत में पसंद किए जाने पर सवाल उठाए हैं. फिल्म निर्माता ने अपने लहजे में इस सीरीज के लेखकों पर कटाक्ष किया है.सुधीर मिश्रा अपनी बेहतरीन फिल्मों के अलावा अपनी राय खुलकर रखने के लिए भी मशहूर हैं.
ब्रिटिश सीरीज ‘एडोलसेंस’ की रैंक पर निर्देशक सुधीर मिश्रा ने उठाया सवाल
बुधवार को अवॉर्ड विनिंग फिल्ममेकर ने नेटफ्लिक्स के ब्रिटिश शो एडोलसेंस के भारत में हिट होने और खूब तारीफें बटोरने पर अपनी राय रखी. इसके साथ ही उन्होंने नेटफ्लिक्स इंडिया पर इसके टॉप स्पॉट पर भी सवाल उठाया है. उन्होंने एडोलसेंस की धीमी गति से चलने वाली कहानी की तुलना करते हुए हाल ही में खराब स्क्रिप्ट राइटिंग पर कटाक्ष किया है. सुधीर मिश्रा ने अपने एक्स अकाउंट के ज़रिए इस ब्रिटिश सीरीज़ पर अपनी बात रखी है.
How come Adolescence is the No 1 show on Netflix india . All conventional wisdom is against it . Indians are not supposed to like slow Burners . It violates every rule of taught by bad script writing schools . It spirals down instead of soaring up . It’s the best news in years.
— Sudhir Mishra (@IAmSudhirMishra) April 1, 2025
'खोया खोया चांद' के निर्देशक ने ट्वीट किया, 'नेटफ्लिक्स इंडिया पर एडोलसेंस नंबर 1 शो कैसे है? भारतीयों को स्लो बर्नर्स पसंद नहीं करना चाहिए. यह खराब स्क्रिप्ट राइटिंग स्कूलों द्वारा सिखाए गए हर नियम का उल्लंघन करता है. यह ऊपर उठने के बजाय नीचे गिरता है. यह सालों में सबसे अच्छी खबर है.' बता दें कि सुधीर मिश्रा ने एडोलसेंस तभी देखी जब उनके दोस्त और निर्देशक हंसल मेहता और शेखर कपूर ने सोशल मीडिया पर इसकी तारीफ की.
People don’t get irony any more. I am not saying that . I agree with the @guardian review . Adolescence is briliant , nuanced and leaves gaping hole in our hearts at the end . https://t.co/N2zAZ2TPu4
— Sudhir Mishra (@IAmSudhirMishra) April 2, 2025
हालांकि एक यूजर ने एडोलसेंस पर सुधीर मिश्रा के रिएक्शन पर आपत्ति जताई और कहा कि भारत में लोग ब्रिटिश सीरीज को इसलिए पसंद करते हैं क्योंकि इसे पश्चिम या विदेश में पसंद किया जाता है. यूजर की इस बात पर जवाब देते हुए सुधीर मिश्रा ने कहा, 'नहीं, अच्छे स्वाद को नहीं छोड़ना चाहिए.गर आप बाकी दुनिया के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना चाहते हैं और उनसे मुकाबला करना चाहते हैं, तो यही है.' इस ब्रिटिश सीरीज की बात करें तो इसमें 13 साल के बच्चे जेमी मिलर की कहानी दिखाई गई है. जेमी एक लड़की की हत्या के आरोप में अरेस्ट हो जाता है. इसी के इर्द-गिर्द पूरी कहानी चलती है.