शिल्पा शेट्टी और तृप्ति डिमरी के साथ स्टेज पर झूमें राजकुमार राव, वीडियो देख यूजर्स हुए दीवाने
बॉलीवुड की ऑनस्क्रीन शानदार जोड़ी तृप्ति डिमरी और राजकुमार राव दोनों अपनी फिल्म 'विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. दोनों इस फिल्म का जोरों-शोरों से प्रमोशन कर रहे हैं. अब इस बीच एक्टर्स को 'सा रे गा मा पा' के सेट पर देखा गया है.
बॉलीवुड की ऑनस्क्रीन शानदार जोड़ी तृप्ति डिमरी और राजकुमार राव दोनों अपनी फिल्म 'विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. दोनों इस फिल्म का जोरों-शोरों से प्रमोशन कर रहे हैं. अब इस बीच एक्टर्स को 'सा रे गा मा पा' के सेट पर देखा गया है जहां इन्होंने काफी मस्ती की. तृप्ति डिमरी और स्त्री-2 फेम एक्टर राजकुमार राव दोनों ने अपने गाने मेरे महबूब में डांस भी किया जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, 'सा रे गा मा पा' के ग्रैंड प्रीमियर पर राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी एक साथ पहुंचे थे. इस दौरान अपने गाने पर राजकुमार राव काफी मन लगाकर झूमते दिखे. मंच पर इन दोनों का साथ देने के लिए गाने को आवाज देने वाले कलाकार शिल्पा राव और सचेत टंडन भी मौजूद थे.
राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी ने किया डांस
आपको बता दें कि इस गाने का म्यूजिक सचिन-जिगर ने दिया है और प्रिया सरैया ने इसके लिरिक्स लिखे हैं. गाना जब से रिलीज हुआ है तब से हर तरफ छाया हुआ है. आपको बता दें कि फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म की टक्कर आलिया भट्ट की फिल्म 'जिगरा' से होगी. दोनों इसी दिन रिलीज होंगे. आपको बता दें कि फिल्म को राज शांडिल्य ने डायरेक्ट की है और इसको देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.
वीडियो को देखने के बाद हर कोई राजकुमार राव के डांस परफॉर्मेंस और एनर्जी के बारे में बात कर रहा है. एक यूजर ने बोला -राजकुमार राव क्या डांस कर रहा है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- बेहतरीन डांस मजा आ गया. एक यूजर ने लिखा तृप्ति से ज्यादा तो रादकुमार राव में एनर्जी है और वो ज्यादा अच्छा डांस कर रहा है.