Champions Trophy 2025

Stranger Things Season 5: फैंस के लिए खुशखबरी! आ गई भारत में 'स्ट्रेंजर थिंग्स' सीजन 5 की रिलीज डेट

साइंसफिक्शन सीरीज 'स्ट्रेंजर थिंग्स' के पांचवें और आखिरी सीजन का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. दुनिया भर में इस शो के फैंस इसकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि भारत में 'स्ट्रेंजर थिंग्स' सीजन 5 कब रिलीज होगा?  

Social Media

Stranger Things Season 5: नेटफ्लिक्स की सबसे चर्चित साइंसफिक्शन सीरीज 'स्ट्रेंजर थिंग्स' के पांचवें और आखिरी सीजन का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. दुनिया भर में इस शो के फैंस इसकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. चार धमाकेदार सीजन देने के बाद, सीजन 5 में और भी ज्यादा रोमांच और वेक्ना के खिलाफ महायुद्ध देखने को मिलेगा.

लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि भारत में 'स्ट्रेंजर थिंग्स' सीजन 5 कब रिलीज होगा? डफर ब्रदर्स ने पुष्टि कर दी है कि सीजन 5 इस पॉपुलर सीरीज का आखिरी पार्ट होगा, जो हॉकिन्स की कहानी को हमेशा के लिए खत्म कर देगा.

भारत में 'स्ट्रेंजर थिंग्स' सीजन 5 की रिलीज डेट  

हालांकि, अभी तक नेटफ्लिक्स की तरफ से सटीक रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक यह सीजन 2025 के आखिर तक भारत में स्ट्रीम होने की संभावना है. चूंकि पोस्टप्रोडक्शन में विज़ुअल इफेक्ट्स और एडिटिंग का काम लंबा चलता है, इसलिए इसकी लॉन्चिंग में कुछ और महीने लग सकते हैं.  

सीजन 5 में क्या खास होगा?  

डफर ब्रदर्स ने इस बार भी हाईस्टेक ड्रामा, इमोशनल मोमेंट्स और ट्विस्ट्स की गारंटी दी है. इस सीजन में 'अपसाइड डाउन' और हॉकिन्स से उसके कनेक्शन को गहराई से दिखाया जाएगा. इसके अलावा, फैंस को उनके पसंदीदा किरदारों के कुछ बेहद भावुक और रहस्यमयी पहलुओं से भी रूबरू होने का मौका मिलेगा. इस बार भी शो में हॉरर, थ्रिल और 80s के नॉस्टैल्जिया का दमदार तड़का देखने को मिलेगा.  

कौन कौन करेगा शो में वापसी?  

इस बार भी शो के मुख्य किरदार अपनी भूमिकाओं में नजर आएंगे:  

 मिल्ली बॉबी ब्राउन – इलेवन  
 फिन वोल्फहार्ड – माइक  
 नोआ श्नाप – विल बायर्स  
 सैडी सिंक – मैक्स  
 डेविड हार्बर – जिम हॉपर  
 नतालिया डायर – नैन्सी  

इसके अलावा, कुछ नए किरदारों की एंट्री भी हो सकती है, जिनकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. ये नए किरदार कहानी को और दिलचस्प मोड़ दे सकते हैं. 'स्ट्रेंजर थिंग्स' न सिर्फ नेटफ्लिक्स का सबसे बड़ा शो बन चुका है, बल्कि इसकी कहानी, किरदार और जबरदस्त विजुअल इफेक्ट्स ने इसे हॉलीवुड के सबसे बेहतरीन साइंसफिक्शन शोज में शामिल कर दिया है.