कौन हैं कैप्टन G. R. Gopinath? जिन्होंने सस्ती हवाई यात्रा के सपने को किया सच, अब अक्षय निभाएंगे किरदार
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार 12 जुलाई को अपनी अपकमिंग फिल्म के साथ आ रहे हैं. इनकी अपकमिंग फिल्म ‘सरफिरा’ (Sarfira) का ट्रेलर सामने आया है जिसको लोगों ने काफी पसंद किया है. ट्रेलर को देखने के बाद लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि कौन हैं कैप्टन GR Gopinath, तो चलिए जानते हैं कि कौन है ये और क्यों इन पर बनीं फिल्म?
Captain GR Gopinath: हाल ही में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘सरफिरा’ (Sarfira) का ट्रेलर सामने आया है जो कि लोगों को काफी पसंद आ रहा है. ट्रेलर को देखने के बाद पता चली की फिल्म की कहानी में दिखाया गया है कि व्यक्ति का एक रुपये में फ्लाइट में बैठने का सपना कैसे पूरा होगा. इस सपने को साकार करने में कितने पापड़ बेलने पड़ते हैं इसका अंदाजा वही लगा सकता है जो इस सपने को देख रहा हो.
आपको बता दें कि फिल्म की कहानी कोई काल्पनिक कहानी नहीं है बल्कि इस फिल्म में कैप्टन जी. आर. गोपीनाथ (Captain G. R. Gopinath) की स्टोरी दिखाई जाएगी कि कैसे उन्होंने कम पैसों में लोगों के फ्लाइट में बैठने के सपने को पूरा किया. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि कौन हैं कैप्टन जी. आर. गोपीनाथ?
कौन हैं कैप्टन जी. आर. गोपीनाथ
कैप्टन जी. आर. गोपीनाथ जिनका पूरा नाम गोरूर रामास्वामी अयंगर गोपीनाथ है. तमिल परिवार में जन्में जी. आर. गोपीनाथ का जन्म 13 नवंबर 1951 हसन के गोरूर में हुआ था. इन्होंने अपना बचपन यही गुजारा. कैप्टन जी. आर. गोपीनाथ जो कि एयर डेक्कन के फाउंडर, ऑथर, राजनेता और भारतीय सेना के एक रिटायर्ड कैप्टन हैं. इसके अलावा, कैप्टन जी. आर. गोपीनाथ वही शख्स हैं, जिन्होंने भारत की पहली कम लागत वाली एयरलाइन एयर डेक्कन को लाया था.
अपकमिंग फिल्म ‘सरफिरा’ के ट्रेलर की बात करें तो इसमें अक्षय कुमार, आम जनता के उस सपने को सच करने में जद्दोजहद कर रहे हैं जिसमें वह कम पैसों में प्लेन में बैठ पाएं. कैप्टेन जी. आर. गोपीनाथ जो कि 1 रुपये में लोगों को फ्लाइट में बैठाना चाहते हैं. इस काम के लिए इन्हें काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता है लेकिन आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाती है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद काफी पसंद किया गया. आपको बता दें कि 12 जुलाई को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.