menu-icon
India Daily

स्टील बैंगलेज व फरैडो के साथ सिद्धू मूसेवाला का 8वां गाना आज होगा रिलीज, 'अटैच' नाम से पोस्टर हुआ जारी

मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला भले ही इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग में आज भी कोई कमी नहीं आई है. सिंगर का आज एक गाना रिलीज होने वाला है जिसका नाम अटैच है. इस गाने को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं और वह इस अनाउंसमेंट को सुन खुशी से झूम उठे.

auth-image
Edited By: India Daily Live
siddhu moosewala
Courtesy: Social Media

मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला भले ही इस दुनिया में नहीं है लेकिन आज भी उनके फैंस उनको याद करते हैं. एक्टर की मौत के बाद भी उनके कई गाने रिलीज हो चुके हैं अब इस बीच इनका एक और गाना जल्द ही रिलीज होने वाला है. इस गाने के रिलीज को लेकर सिद्धू मूसेवाला के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर जानकारी शेयर की गई है जो कि आज यानी 30 अगस्त को रिलीज होने वाला है. इस बात की जानकारी जैसे ही सामने आई है फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं. 

मूसेवाला के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इस गाने का पोस्टर शेयर किया गया है जिसको देखकर साफ पता चलता है कि दिवंगत गायक का जो गाना रिलीज होगा उसका नाम 'अटैच' है. स्टील बैंगलेज और फरैडो के सहयोग से इस गाने को पूरा किया गया है. इस गाने के रिलीज के बाद मूसेवाला का इस साल का यह तीसरा गाना होगा जो कि रिलीज होगा.

अटैच गाना आज होगा रिलीज

जो भी अटैच गाने को सुनने के लिए एक्साइटेड है, हम उनको बता दें कि इसको Siddhu Moosewala के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा. हालांकि, इसको लेकर अभी तक ऑफिशियल जानकारी नहीं शेयर की गई है.

इससे पहले साल की शुरुआत में सिद्धू मूसेवाला का पहला गाना 4:10 सनी मेल्टन के साथ आया था जिसको दर्शकों ने काफी प्यार दिया. वहीं दूसरा जून के महीने में ब्रिटिश सिंगर और रैपर स्टेफलॉन डॉन के साथ रिलीज हुआ जिसका नाम डिलेमा था. दोनों ही गाने ने सोशल मीडिया पर काफी व्यूज बटोरे.

सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने पहले ही दावा कर कर दिया था कि उनके बेटे सिद्धू मूसेवाला ने इतने गाने तैयार कर दिए थे कि अगले 10 सालों तक ये रिलीज होते रहेंगे.