menu-icon
India Daily

'...यूट्यूब पर डालते हैं और फिर जेल जाते हैं', कॉमेडियन वरुण ग्रोवर ने रणवीर अलाहाबादिया के विवाद पर कसा तंज, वीडियो हुआ वायरल

रणवीर अलाहाबादिया अपने विवादित जोक को लेकर चर्चा में हैं, जिसे लेकर कई सेलेब्स ने प्रतिक्रियाएं दी हैं. हाल ही में, स्टैंड-अप कॉमेडियन वरुण ग्रोवर ने इस पर तीखा तंज किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. रणवीर का जोक आपत्तिजनक था, जिसके बाद उन पर पुलिस केस दर्ज हुआ.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
 Ranveer Allahbadia Controversy
Courtesy: Pinterest

Ranveer Allahbadia Controversy: इन दिनों अपने विवादित जोक को लेकर रणवीर अलाहाबादिया चर्चा में बने हुए हैं. अब इस मामले को लेकर कई सेलेब्स अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया देते हुए दिखाईं दे रहे हैं. हाल ही में वरुण ग्रोवर का तंज खूब वायरल हो रहा है.  स्टैंड-अप कॉमेडियन और सिंगर वरुण ग्रोवर ने एक शो के दौरान रणवीर अलाहाबादिया के खिलाफ तीखा और मजेदार कमेंट किया, जो दर्शकों के बीच हंसी और चर्चा का कारण बना.

हाल ही में रणवीर अलाहाबादिया, जिनका ऑनस्क्रीन नाम 'बीयर बाइसेप्स' है, एक बहुत ही आपत्तिजनक जोक के चलते विवादों में घिर गए थे. यह जोक उन्होंने अपने शो में एक कंटेस्टेंट के साथ किया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया. इस जोक के बाद उन्हें न केवल आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, बल्कि पुलिस केस भी दर्ज हुआ.

वरुण ग्रोवर ने क्या कहा?

इस पूरे विवाद पर बात करते हुए वरुण ग्रोवर ने कहा, 'आप वीडियो रिकॉर्ड मत करो, क्योंकि कॉमेडी की दुनिया में ऐसा नहीं होता. हम नया मटेरियल लिखते हैं. यह एक पूरा प्रोसेस होता है. हम 3-4 महीने कंटेंट लिखते हैं और फिर वो 1 घंटे का शो बनता हैं. फिर वो शो का साथ टूर करते हैं पूरे इंडिया का. पूरा टूर खत्म होने के बाद उसे रिकॉर्ड करते हैं और फिर उसे यूट्यूब पर डालते हैं और फिर जेल जाते हैं.'

'जैसे कोई गुड़गांव का...'

वरुण ग्रॉवर ने इसके बाद मजाक करते हुए कहा, 'मैं नहीं चाहता कि वीडियो की वजह से जेल जाऊं, मुझे तो अच्छे कंटेंट की वजह से जेल जाना चाहिए.' इस दौरान उन्होंने रणवीर अलाहाबादिया के शो के नाम 'बीयर बाइसेप्स' पर भी तंज कसा और कहा, 'इसका शो पहले ही बंद हो जाना चाहिए था, सिर्फ नाम की वजह से. ये नाम ऐसा लगता है जैसे कोई गुड़गांव का पॉर्न स्टार हो.'

रणवीर ने तुरंत मांगी माफी

वहीं, स्टैंड-अप कॉमेडियन गौरव कपूर ने भी इस विवाद पर अपनी टिप्पणी की. उन्होंने रणवीर के जल्दी माफी मांगने के तरीके पर तंज किया. गौरव ने मजाक में कहा कि उन्हें पहले तो वकील से सलाह लेनी चाहिए थी, फिर माफी मांगने का सोचते. आपको बता दें कि रणवीर अलाहाबादिया ने इस विवाद पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी थी, यह कहते हुए कि उनका जोक 'ना तो ठीक था, न ही मजेदार. कॉमेडी मेरी ताकत नहीं है, मैं सिर्फ माफी मांगने आया हूं'. इस पूरे मामले के बाद यूट्यूब ने इस वीडियो को हटा दिया था, क्योंकि केंद्रीय मंत्रालय ने नोटिस जारी किया था.