menu-icon
India Daily

Sreeleela Gets Dragged Into Crowd: भीड़ में खींच ले गए भेड़िए! सड़क पर चल रही श्रीलीला को लोगों ने घसीटा, चलते रहे कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन इस समय अपने करियर के पीक पर हैं. वह श्रीलीला के साथ अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग में लगे हुए हैं. इस समय इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ फैंस भीड़ में श्रीलीला को पीछे की ओर खींचते दिखाई दे रहे हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Sreeleela Gets Dragged Into Crowd
Courtesy: Social Media

Sreeleela Gets Dragged Into Crowd: कार्तिक आर्यन और श्रीलीला फिलहाल अनुराग बसु की डायरेक्टेड एक आगामी प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे हैं, जिसका नाम अभी तय नहीं हुआ है. हाल ही में शूटिंग के दौरान श्रीलीला को एक परेशान करने वाला पल देखने को मिला, जब उन्हें अचानक भीड़ में से किसी ने पीछे की ओर खींचा. वीडियो से साफ पता चलता है कि कार्तिक को इस स्थिति का अंदाजा नहीं था और वे आगे बढ़ते रहे.

अब वायरल हो रहे एक वीडियो में कार्तिक आर्यन और श्रीलीला अपनी टीम के साथ घनी भीड़ के बीच से आगे बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. जैसे ही वे आगे बढ़ते हैं, कार्तिक से थोड़ा पीछे चल रही श्रीलीला को अचानक एक फैन पकड़ लेता है और भीड़ की ओर खींच लेता है. 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ श्रीलीला का वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि कार्तिक, इस घटना से अनजान लग रहे थे, अपने पीछे क्या हुआ, इस पर ध्यान दिए बिना ही आगे बढ़ते दिखाई दिए. सौभाग्य से, पुष्पा 2 की एक्ट्रेस की टीम ने तुरंत कदम उठाया और स्थिति बढ़ने से पहले उन्हें वापस खींच लिया. हालांकि यह साफ हुआ की एक्ट्रेस इन सबसे परेशान दिख रही थीं, लेकिन उन्होंने अपना संयम बनाए रखा और अपनी टीम से बात करते हुए मुस्कुराईं. 

कार्तिक ने आखिरकार पीछे मुड़कर गड़बड़ी को देखा, लेकिन ऐसा लगा कि उन्हें नहीं पता कि असल में क्या हुआ था. वीडियो का स्थान और तारीख अभी भी स्पष्ट नहीं है.

वीडियो पर फैंस का रिएक्शन 

जैसे ही वीडियो इंस्टाग्राम और एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वायरल हुआ, फैंस उनकी सुरक्षा को लेकर परेशान हो गए. एक फैन ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'सार्वजनिक स्थानों पर अभिनेत्रियों के साथ दुर्व्यवहार बंद होना चाहिए, tf #श्रीलीला.' दूसरे ने लिखा, 'वाकई डरावना...किसी के लिए भी कितना असुरक्षित.'

तीसरे यूजर ने लिखा, 'यह डरावना है; जिस तरह से श्रीलीला को घसीटा गया वह बहुत असुरक्षित है. ऐसी भीड़-भाड़ वाली परिस्थितियों में सामान्य लड़कियाँ भी नहीं चल सकतीं; वह एक प्रसिद्ध एक्ट्रेस हैं.'