menu-icon
India Daily

Happy Birthday Prabhas: 44 साल के हुए 'बाहुबली', एक्टिंग नहीं बल्कि इस प्रोफेशन में जाना चाहते थे प्रभास

Happy Birthday Prabhas: प्रभास आज अपना 44वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे. आइए प्रभास के 44वें बर्थडे पर उनके बारे में कुछ बातें जानते है जो कि बहुत कम लोगों को पता है-

auth-image
Edited By: Priya Singh
Happy Birthday Prabhas: 44 साल के हुए 'बाहुबली', एक्टिंग नहीं बल्कि इस प्रोफेशन में जाना चाहते थे प्रभास

नई दिल्ली: दक्षिण के कुछ ऐसे सुपरस्टार है जो कि साउथ ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी अपनी अच्छी पहचान बना चुके है. इसी लिस्ट में शामिल एक एक्टर जिसकी हाइट 6.1 है. साथ ही अपनी बेहतरीन पर्सनैलिटी से कई लोगों के दिलों पर राज कर रहा है. जी हां हम बात कर रहे है सुपरस्टार प्रभास की जिन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में एक जगह बना रखी है. प्रभास आज अपना 44वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे. आइए प्रभास के 44वें बर्थडे पर उनके बारे में कुछ बातें जानते है जो कि बहुत कम लोगों को पता है-

प्रभास का जन्म

प्रभास का जन्म 23 अक्टूबर 1979 को चेन्नई में हुआ था. प्रभास के पिता प्रोड्यूसर उप्पलापति सूर्य नारायण राजू  है. प्रभास तीन बहनों में इकलौते छोटे भाई हैं. आज साउथ और बॉलीवुड में राज करने वाले प्रभास कभी हीरो नहीं बनना चाहते थे लेकिन कहते हैं ना कि उनकी किस्मत को यही मंजूर था. अभिनेता एक्टिंग की जगह होटल बिजनेस करना चाहते थे. हालांकि, फिल्मी बैकग्राउंड में होने के कारण उन्हें यहां आना पड़ा. प्रभास के अंकल जो कि साउथ के फेमस कलाकार कृष्णम राजू थे. इन्होंने एक फिल्म बनाने का निर्णय किया और उस फिल्म के हीरो की कहानी प्रभास से काफी ज्यादा मिलती थी इसलिए उनके अंकल ने प्रभास को अपनी फिल्म में लिया और यहीं से इनकी एक्टिंग की शुरुआत हुई.

एक्टिंग नहीं बल्कि इस प्रोफेशन में जाना चाहते थे प्रभास

जब साल 2000 में एक्टर ने काम करना शुरू किया था तब उनकी फिल्म ईश्वर आई थी जो कि दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई जिसके बाद इन्हें आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ा. हालांकि, बाद में एक्टर की फिल्म वर्षम रिलीज हुई जिसके बाद प्रभास को इंडस्ट्री में हर कोई पहचानने लगा. इसके अलावा भी प्रभास ने कई बेहतरीन फिल्में की जिसमें बाहुबली, आदिपुरुष, बाहुबली-2 जैसी फिल्में शामिल है.