नागा चैतन्य संग तलाक पर टूटा सामंथा रुथ प्रभु का दर्द, बोला- खूब सुनने पड़े ताने

सामंथा रुथ प्रभु, जिन्होंने साल 2017 में नागा चैतन्य से शादी की थी और साल 2021 में दोनों का तलाक हो गया था, तलाक के बाद सामंथा खुद को इस मुश्किल दौर से निकालने के लिए संघर्ष कर रही थी.

x
Priya Singh

सामंथा रुथ प्रभु, जिन्होंने साल 2017 में नागा चैतन्य से शादी की थी और साल 2021 में दोनों का तलाक हो गया था, तलाक के बाद सामंथा खुद को इस मुश्किल दौर से निकालने के लिए संघर्ष कर रही थी. अब इस बीच एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में तलाक के बाद महिलाओं पर लगने वाले 'लेबल' और समाज द्वारा दिए जाने वाले भेदभाव पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने इन सभी निगेटिव बातों को स्वीकार किया और खुद को दुखी नहीं होने दिया.

सामंथा ने इंटरव्यू में बताया, 'जब एक महिला तलाक से गुजरती है, तो उसके साथ बहुत सारी शर्म और कलंक जुड़ जाता है. मुझे भी इस दौर से गुजरते हुए कई तानों का सामना करना पड़ा. लोगों ने मुझे 'सेकंड हैंड' और 'इस्तेमाल किया हुआ' तक कह दिया. कई बार यह महसूस होता है कि जैसे आपका जीवन समाप्त हो चुका है और आपको समाज के एक कोने में धकेल दिया जाता है. आप खुद को असफल मानने लगते हैं और एक डर और शर्म का सामना करते हैं कि आप पहले शादीशुदा थे लेकिन अब नहीं.'

सामंथा ने कही ये बात

सामंथा ने यह भी बताया कि वह इन निगेटिव सोचों को खुद से बाहर रखने में सफल रही हैं और अब उन्होंने अपने तलाक को एक निगेटिव एक्सपीरियंस के बजाय एक नई शुरुआत के रूप में देखा है. वह कहती हैं, 'जब मैंने अपनी शादी के गाउन को एक साधारण ड्रेस में बदल दिया, तो यह मेरे लिए एक प्रतीक था कि मैंने अपने पुराने जीवन को पीछे छोड़ दिया और अब मुझे आगे बढ़ने की जरूरत है. यह कदम मेरे आत्म-सम्मान की दिशा में था.'

सामंथा ने आगे कहा कि तलाक के बाद समाज और मीडिया का दबाव महसूस किया, लेकिन उन्होंने इन दबावों को अपनी ताकत बनने दिया. एक्ट्रेस ने आगे कहा- 'मैंने खुद से यह वादा किया कि मैं इन 'लेबल्स' को अपनी पहचान नहीं बनने दूंगी. अगर लोग मुझे एक असफल महिला के रूप में देखना चाहते हैं, तो वह उनका नजरिया है, लेकिन मैं खुद को अलग तरह से देखती हूं,'

इसी दौरान, सामंथा ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ के बारे में भी चर्चा की. वह अब अपनी फिल्मी करियर में नए रास्तों पर चल रही हैं और अपने काम से बहुत संतुष्ट हैं. उन्होंने बताया कि वह अब केवल खुद के लिए जी रही हैं और अपने सपनों को पूरा करने में लगी हुई हैं.