Delhi Assembly Elections 2025 Delhi Election
India Daily

बॉलीवुड से आगे निकला साउथ सिनेमा, सलमान-आमिर को पीछे छोड़ सबसे अमीर बना साउथ का ये एक्टर, नेटवर्थ उड़ा देगी होश

वो दौर गया जब साउथ फिल्म इंडस्ट्री को बॉलीवुड का छोटा भाई कहा जाता है. लेकिन अब समय बदल चुका है. आज तेलुगु सिनेमा में एक ऐसे एक्टर हैं जो सबसे अमीर एक्टर हैं, बल्कि वह पूरे भारत में टॉप-5 सबसे अमीर सितारों में भी शामिल हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
South India Richest Actor
Courtesy: Social Media
फॉलो करें:

South India Richest Actor: वो दौर गया जब साउथ फिल्म इंडस्ट्री को हिंदी सिनेमा का 'छोटा भाई' कहा जाता था. पिछले एक दशक में, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री ने बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड को कड़ी टक्कर दी है. इससे साउथ एक्टर्स की प्रोपर्टी और संपत्ति में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है. अगर आप सोच रहे हैं कि रजनीकांत, प्रभास या विजय साउथ के सबसे अमीर सितारे हैं, तो आप गलत हैं. तेलुगु सुपरस्टार नागार्जुन अक्किनेनी इस मामले में सबसे आगे हैं.

कितनी है नागार्जुन की कुल संपत्ति?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नागार्जुन की कुल संपत्ति $410 मिलियन (₹3572 करोड़ से अधिक) है. यह उन्हें अमिताभ बच्चन (₹3200 करोड़), ऋतिक रोशन (₹3100 करोड़), सलमान खान (₹2900 करोड़), अक्षय कुमार (₹2700 करोड़) और आमिर खान (₹1900 करोड़) से भी अमीर बनाता है. नागार्जुन के बाद, दक्षिण भारत के कुछ और सबसे अमीर एक्टर इस प्रकार हैं.

  • चिरंजीवी – ₹1650 करोड़
  • राम चरण – ₹1370 करोड़
  • कमल हासन – ₹600 करोड़
  • रजनीकांत – ₹500 करोड़
  • जूनियर एनटीआर – ₹500 करोड़
  • प्रभास – ₹250 करोड़

कैसे बनाई नागार्जुन ने अपनी दौलत ?

नागार्जुन ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं, जिनमें शिवा, मास, डॉन और मनम शामिल हैं. उन्होंने खुदा गवाह, क्रिमिनल, जख्म और ब्रह्मास्त्र जैसी हिंदी फिल्मों में भी काम किया है.  इसके अलावा उनके पास तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री का सबसे बड़े प्रोडक्शन हाउस और स्टूडियो है. उनकी रियल एस्टेट फर्म N3 Realty Enterprises के तहत कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं, जिनकी कीमत ₹900 करोड़ से अधिक आंकी गई है. बता दें की नागार्जुन के पास तीन अलग-अलग स्पोर्ट्स टीमों में भी हिस्सेदारी है. उनके पास एक निजी जेट और आधा दर्जन से अधिक लग्जरी कारें हैं.