Lakshmika Sajivan: साउथ एक्ट्रेस लक्ष्मीका सजीवन का हुआ निधन, हार्ट अटैक से अदाकारा ने इस दुनिया को कहा अलविदा
Lakshmika Sajivan: लक्ष्मीका सजीवन ने काफी कम उम्र में ही इंडस्ट्री में अपनी एक पहचान बनाई थी. अभिनेत्री ने शुक्रवार को संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह में अंतिम सांस ली. खबरों की मानें तो यह भी कहा गया कि एक्ट्रेस की मौत अचानक दिल का दौरा पड़ने से हुई.
नई दिल्ली: मलयालम एक्ट्रेस लक्ष्मीका सजीवन का निधन हो गया है. एक्ट्रेस ने 24 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. इस खबर के बाद इंडस्ट्री के लोगों को बड़ा झटका लगा है क्योंकि इतनी कम उम्र में इतनी अच्छी अदाकारा का इस दुनिया से जाना हर किसी को हैरान कर रहा है. लक्ष्मीका सजीवन ने काफी कम उम्र में ही इंडस्ट्री में अपनी एक पहचान बनाई थी. अभिनेत्री ने शुक्रवार को संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह में अंतिम सांस ली. खबरों की मानें तो यह भी कहा गया कि एक्ट्रेस की मौत अचानक दिल का दौरा पड़ने से हुई. कथित तौर पर, वह शारजाह के एक बैंक में काम कर रही थीं.
एक्ट्रेस का वर्कफ्रंट
इन्होंने 'काक्का' के अलावा 'पुझायम्मा', 'सऊदी वेल्लक्का', 'उयारे', 'पंचवर्नाथथा', 'ओरु कुट्टनाडन ब्लॉग', 'ओरु यमंदन प्रेमकथा' और 'नित्यहरिथा नायगन' जैसी फिल्मों में काम किया है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अक्सर अपनी तस्वीरों से फैंस का दिल जीतती रहती थी. लक्ष्मीका ने 2 नवंबर को लास्ट पोस्ट साझा किया था जिसमें फैंस ने भी जमकर लाइक्स किए थे. इस पोस्ट पर लक्ष्मीका ने कैप्शन दिया- 'आशा' तमाम अंधेरे के बावजूद प्रकाश.'