menu-icon
India Daily

Lakshmika Sajivan: साउथ एक्ट्रेस लक्ष्मीका सजीवन का हुआ निधन, हार्ट अटैक से अदाकारा ने इस दुनिया को कहा अलविदा

Lakshmika Sajivan: लक्ष्मीका सजीवन ने काफी कम उम्र में ही इंडस्ट्री में अपनी एक पहचान बनाई थी. अभिनेत्री ने शुक्रवार को संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह में अंतिम सांस ली. खबरों की मानें तो यह भी कहा गया कि एक्ट्रेस की मौत अचानक दिल का दौरा पड़ने से हुई.

auth-image
Edited By: Priya Singh
lakshmika

हाइलाइट्स

  • साउथ एक्ट्रेस लक्ष्मीका संजीवन का हुआ निधन

नई दिल्ली: मलयालम एक्ट्रेस लक्ष्मीका सजीवन का निधन हो गया है. एक्ट्रेस ने 24 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. इस खबर के बाद इंडस्ट्री के लोगों को बड़ा झटका लगा है क्योंकि इतनी कम उम्र में इतनी अच्छी अदाकारा का इस दुनिया से जाना हर किसी को हैरान कर रहा है. लक्ष्मीका सजीवन ने काफी कम उम्र में ही इंडस्ट्री में अपनी एक पहचान बनाई थी. अभिनेत्री ने शुक्रवार को संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह में अंतिम सांस ली. खबरों की मानें तो यह भी कहा गया कि एक्ट्रेस की मौत अचानक दिल का दौरा पड़ने से हुई. कथित तौर पर, वह शारजाह के एक बैंक में काम कर रही थीं.

लक्ष्मीका संजीवन का हुआ निधन

अदाकारा ने वैसे तो कई फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग की है लेकिन इनकी फिल्म 'काक्का' में एक्टिंग को काफी सराहा गया. इस फिल्म में इन्होंने पंचमी का रोल अदा किया था जिसकी काफी चर्चा हुई थी. फिल्म में काम करने के लिए दर्शकों ने इनकी काफी तारीफ की थी. लक्ष्मीका संजीवन ने इसके अलावा भी कई हिट फिल्मों में काम किया है जिसकी लोगों ने खूब तारीफ की है.

एक्ट्रेस का वर्कफ्रंट

इन्होंने 'काक्का' के अलावा 'पुझायम्मा',  'सऊदी वेल्लक्का', 'उयारे', 'पंचवर्नाथथा', 'ओरु कुट्टनाडन ब्लॉग', 'ओरु यमंदन प्रेमकथा' और 'नित्यहरिथा नायगन' जैसी फिल्मों में काम किया है.  एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अक्सर अपनी तस्वीरों से फैंस का दिल जीतती रहती थी. लक्ष्मीका ने 2 नवंबर को लास्ट पोस्ट साझा किया था जिसमें फैंस ने भी जमकर लाइक्स किए थे. इस पोस्ट पर लक्ष्मीका ने कैप्शन दिया- 'आशा' तमाम अंधेरे के बावजूद प्रकाश.'