अनुपमा परमेश्वरन को नहीं है प्यार में विश्वास? साउथ एक्ट्रेस ने रिलेशनशिप को लेकर बोल दी ऐसी बात
अनुपमा परमेश्वरन ने अपनी पहली फिल्म, लव लाइफ और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के बारे में कई खुलासे किए. प्रेमम से मलयालम सिनेमा में डेब्यू करने वाली अनुपमा परमेश्वरन फिलहाल के समय में साउथ की सबसे बिजी शेड्यूल एक्ट्रेसेस में से एक बन गई हैं.
Anupama Parameswaran News: साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन की काफी फैन फॉलोइंग है. एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं. 18 फरवरी 1996 को जन्मी अनुपमा परमेश्वरन अपनी अदाओं से भी फैंस को दीवाना बना देती है. हाल ही में वोग इंडिया के साथ इंटरव्यू में कई बातें शेयर की.
रिलेशनशिप को लेकर अनुपमा ने कह दी ये बात
अनुपमा परमेश्वरन ने अपनी पहली फिल्म, लव लाइफ और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के बारे में कई खुलासे किए. प्रेमम से मलयालम सिनेमा में डेब्यू करने वाली अनुपमा परमेश्वरन फिलहाल के समय में साउथ की सबसे बिजी शेड्यूल एक्ट्रेसेस में से एक बन गई हैं. हाल ही में अनुपमा ने तमिल फिल्मों में भी काम करना शुरु कर दिया है.
जब कभी वह थका हुआ महसूस करती हैं तो वह उन फिल्मों को देखना पसंद करती है जिसे वह सबसे ज्यादा पसंद देखना चाहती है. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वह प्रेमम में साई पल्लवी के परिचय दृश्य की बहुत बड़ी फैन हैं.
एक्ट्रेस सुबह के समय रहती हैं फोन से दूर
इसके अलावा अनुपमा ने खुलासा किया कि वह हमेशा सुबह सबसे पहले अपने फोन का यूज करने से बचने की कोशिश करती हैं. यह पूछे जाने पर कि वह अपने जीवन के आखिरी दिन क्या करेंगी, अनुपमा का जवाब काफी सिंपल था. उन्होंने कहा कि वह अपना पसंदीदा खाना भरपूर खायेंगी.