Ravikumar Passes Away: कैंसर से जंग नहीं जीत पाए साउथ एक्टर रविकुमार, 71 साल की उम्र में तोड़ा दम

जाने माने साउथ एक्टर का आज निधन हो गया. बता दें की एक्टर कैंसर का इलाज करवा रहे थे. वे त्रिशूर के रहने वाले हैं. अपने करियर में उन्होंने सौ से अधिक मलयालम फिल्मों और कई तमिल फिल्मों और टेलीविजन धारावाहिकों में काम किया है.

Imran Khan claims
Social Media

Ravikumar Passes Away: फिल्म एक्टर रविकुमार का शुक्रवार सुबह 10.30 बजे चेन्नई में निधन हो गया. बता दें की एक्टर काफी समय से कैंसर का इलाज करा रहे थे. वे त्रिशूर के रहने वाले हैं. अपने करियर में उन्होंने सौ से अधिक मलयालम फिल्मों और कई तमिल फिल्मों और टेलीविजन धारावाहिकों में काम किया है. उन्होंने 1967 में फिल्म इंदुलेखा से अपने करियर की शुरुआत की थी. एम. कृष्णन नायर का डायरेक्टेड फिल्म 'अम्मा' ने रविकुमार को फिल्म इंडस्ट्री में एक नाम और पहचान दिलाई थी. उनकी प्रमुख फिल्मों में लिसा, एट्टू रावुकल, अंगड़ी, सर्पम, थिक्कडल, अनुपल्लवी आदि शामिल हैं. उनकी आखिरी फिल्म सीबीआई अंचा थी.

रविकुमार उर्फ ​​रविकुमार मेनन ने 1975 में फिल्म उल्लासा यात्रा के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा था. ए.बी. द्वारा निर्देशित उस फिल्म में उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई थी. राज और बाद में कई फिल्मों में रोमांटिक हीरो के रूप में मलयाली दर्शकों के पसंदीदा बन गए. जिन फिल्मों में रविकुमार ने अभिनय किया, उनके गाने आज भी रविकुमार की मौजूदगी के साथ याद किए जाते हैं.

इन फिल्मों में काम कर चुके हैं एक्टर

पिछले कुछ सालों में रविकुमार ने यूथ, रामाना, लेसा लेसा, व्हिसल और सीबीआई 5: द ब्रेन जैसी फिल्मों में अपने रोल से अपनी प्रतिभा को और निखारा है, जिससे वे साउथ भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में एक सम्मानित व्यक्ति बन गए हैं. उनका जन्म मलयालम फिल्म निर्माता के एम के मेनन और एक्ट्रेस भारती मेनन के घर हुआ था और उनके निधन से तमिल और मलयालम सिनेमा दोनों में बेहतरीन अभिनय और स्थायी योगदान की विरासत पीछे छूट गई है.

India Daily