Pawan Kalyan Son Health: जन सेना पार्टी के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के छोटे बेटे मार्क शंकर सिंगापुर में अपने स्कूल में आग लगने से घायल हो गए थे. इस घटना में 8 साल के बच्चे के हाथ और पैर जल गए और धुएं की वजह से उसके फेफड़ों पर भी बुरा असर हुआ. बुधवार को साउथ एक्टर पवन कल्याण ने बताया कि अब उनके बेटे की कैसी हालत है.
साउथ एक्टर पवन कल्याण ने आग में झुलसे बेटे की हेल्थ पर दिया अपडेट
पवन कल्याण ने अपने पहले बयान में बताया कि सिंगापुर में स्कूल में लगी आग में झुलसने के बाद उनका 8 साल का बेटा मार्क शंकर 'धीरे-धीरे ठीक हो रहा है.'उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद किया कि उन्होंने फोन करके मदद देने के लिए कहा और मुश्किल समय में उनकी शुभकामनाओं और चिंता के लिए आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू को भी धन्यवाद दिया.
एक्टर ने पीएम मोदी का जताया आभार
पवन कल्याण ने इस मुश्किल समय में उन्हें फोन करके हौसला बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा और कहा कि 'मार्क शंकर धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं. घटना के बारे में जानने के बाद माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने व्यक्तिगत रूप से फोन करके मार्क के स्वास्थ्य के बारे में चिंता जाहिर की और हमें हिम्मत दी.'
అందరి ఆశీస్సులతో మార్క్ శంకర్ కోలుకొంటున్నాడు.
- @PawanKalyan pic.twitter.com/Jf6qlRtNKY
— Deputy CMO, Andhra Pradesh (@APDeputyCMO) April 8, 2025
एक्टर ने कहा 'पीएम मोदी ने सिंगापुर में सभी आवश्यक मदद प्रदान करने का निर्देश भी दिया. मैं उनका बहुत आभारी हूं. माननीय मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू जी ने भी फोन करके बात की और मार्क शंकर के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.'
स्कूल में आग लगने से घायल हुए थे पवन कल्याण के बेटे
बता दें कि मंगलवार की रात चिरंजीवी और उनकी पत्नी सुरेखा अपने भाई पवन कल्याण के साथ सिंगापुर गए, जब मार्क शंकर स्कूल में आग लगने से घायल हो गए. पवन ने मीडिया से भी मुलाकात की और बताया कि उनके बेटे को धुंए के कारण ब्रोंकोस्कोपी करानी होगी. मार्क शंकर पवन कल्याण के सबसे छोटे बेटे हैं, जो अन्ना लेज़नेवा के साथ उनकी तीसरी शादी से हैं. उनका जन्म 10 अक्टूबर, 2017 को हुआ था. पवन कल्कयाण की की एक बेटी भी है जिसका नाम पोलेना अंजना पवनोवा है.