Soundarya Murder Mystery: साउथ की दिवंगत एक्ट्रेस सौंदर्या की मृत्यु को लेकर हाल ही में मीडिया में सनसनीखेज खबरें आईं, जिनमें दावा किया गया कि तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर मोहन बाबू का उनकी मौत में हाथ था. आंध्र प्रदेश के खम्मम जिले में एक शिकायत दर्ज कराई गई, जिसमें कहा गया कि 2004 में सौंदर्या की विमान दुर्घटना में हुई मौत महज एक हादसा नहीं, बल्कि एक साजिश के तहत की गई हत्या थी.
अब, सौंदर्या के पति जीएस रघु ने इन आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए इन्हें पूरी तरह झूठा और निराधार बताया है.
तेलुगु न्यूज पोर्टल के मुताबिक, जीएस रघु ने एक आधिकारिक बयान जारी किया है जिसमें उनका कहना है कि, 'पिछले कुछ दिनों से श्री मोहन बाबू सर और मेरी दिवंगत पत्नी सौंदर्या के नाम से जुड़ी संपत्ति विवाद से संबंधित झूठी खबरें चल रही हैं. मैं यह साफ करना चाहता हूं कि ये पूरी तरह निराधार और झूठी हैं.'
उन्होंने आगे कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार, उनका या उनके परिवार का मोहन बाबू के साथ कोई संपत्ति लेनदेन नहीं हुआ. उन्होंने कहा, 'मैं पुष्टि करता हूं कि श्री मोहन बाबू सर ने मेरी पत्नी स्वर्गीय श्रीमती सौंदर्या से कभी भी कोई अवैध रूप से संपत्ति अर्जित नहीं की. जहां तक मुझे पता है, हमारे परिवार और मोहन बाबू सर के बीच कभी कोई भूमि विवाद नहीं हुआ,'
जीएस रघु ने आगे बयान में यह भी कहा कि उनके परिवार और मोहन बाबू के बीच संबंध हमेशा सौहार्दपूर्ण रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मैं मोहन बाबू सर को पिछले 25+ सालों से जानता हूं और हमारे बीच गहरी और अच्छी दोस्ती है. मेरी पत्नी, मेरी सास, और मेरे साले ने हमेशा उनके साथ विश्वास और सम्मान का रिश्ता रखा है.' उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि गलत खबरों को फैलाना बंद किया जाए और कहा, 'यह खबर पूरी तरह बेबुनियाद है, कृपया इसे यहीं समाप्त कर दें. हम मोहन बाबू सर को परिवार का हिस्सा मानते हैं और इस झूठे प्रचार को आगे बढ़ाने से बचने का अनुरोध करते हैं.'
मोहन बाबू, जो इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'कन्नप्पा' के प्रमोशन में लगे हुए हैं, ने अभी तक इस मुद्दे पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है. हालांकि, सौंदर्या के पति की ओर से स्पष्टीकरण आने के बाद वह निश्चित रूप से राहत की सांस ले सकते हैं.