Sonu Sood Wife Accident: मुंबई-पुणे हाईवे पर सोनू सूद की पत्नी और साली का हुआ खतरनाक एक्सीडेंट, सामने आया हादसे का वीडियो
एक्टर सोनू सूद की पत्नी सोनाली सूद का 24 मार्च को नागपुर हाईवे पर खतरनाक एक्सीडेंट हो गया. जानकारी के अनुसार सोनाली अपनी बहन और भतीजे के साथ ट्रैवल कर रही थी, जो गाड़ी चला रहा था और एक्सीडेंट में उन्हें भी चोटें आई हैं.

Sonu Sood Wife Accident: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की पत्नी सोनाली सूद का 24 मार्च को नागपुर हाईवे पर खतरनाक एक्सीडेंट हो गया. जानकारी के अनुसार सोनाली अपनी बहन और भतीजे के साथ ट्रैवल कर रही थी, जो गाड़ी चला रहा था और एक्सीडेंट में उसे भी चोटें आईं. यह घटना सोमवार देर रात को हुई और सोनाली और उनके भतीजे दोनों का फिलहाल नागपुर के मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है.
सोनू सूद की पत्नी और साली का हुआ खतरनाक एक्सीडेंट
एक्टर ने दिया हेल्थ अपडेट
सोनू सूद की पत्नी सोनाली सूद को नागपुर हाईवे पर एक कार दुर्घटना में गंभीर चोट आई. फ़तेह फेम एक्टर की पत्नी अपने भतीजे के साथ कार में सफर कर रही थी जब यह घटना हुई. रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेता की पत्नी और भतीजे को शहर के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सोनू सूद की पत्नी सोनाली सूद को कार दुर्घटना में कई चोटें आईं. सोनू ने फैंस को अपडेट दया और कहा कि वह अब ठीक हैं. अभिनेता ने इंडिया टुडे से इसकी पुष्टि की और कहा, 'वह अब ठीक हैं, चमत्कारिक रूप से बच गईं, ओम साईं राम."
बाल-बाल बचा परिवार
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि यह घटना नागपुर में हुई, जहां सोनाली अपनी बहन के बेटे और एक और महिला के साथ सफर कर रही थी. कथित तौर पर उनकी गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई थी, लेकिन सौभाग्य से किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई.
सोनू सूद अपनी पत्नी से मिलने पहुंचे
एक्टर की पत्नी सोनाली फिलहाल नागपुर में हैं. वह इस एक्सीडेंट से उबर रही हैं. जैसे ही सोनू को इस घटना के बारे में पता चला, वह नागपुर पहुंचे और आज सुबह ही अपनी पत्नी से मिलने वहां पहुंच गए. वर्कफ्रं की बात करें तो सोनू सूद कई हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. हाल ही में एक्टर फतेह में नजर आए. इस फिल्म में जैकलीन फ़र्नांडीज़, नसीरुद्दीन शाह, विजय राज, दिव्येंदु भट्टाचार्य थे.
Also Read
- Sikandar Advance Booking: सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' की एडवांस बुकिंग में छप्परफाड़ शुरुआत, कुछ ही घंटों में बिक गए करोड़ों टिकट
- Sikander: सलमान खान की सिंकदर पर CBFC ने नहीं चलाई कैंची लेकिन करने को कहा ये दो बदलाव?
- '25 साल पहले मुंह काला किया, मारपीट करने के बाद माफी मांगने पर किया गया मजबूर', कुणाल कामरा को मिला हंसल मेहता का साथ