Sonu Sood Wife Accident: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की पत्नी सोनाली सूद का 24 मार्च को नागपुर हाईवे पर खतरनाक एक्सीडेंट हो गया. जानकारी के अनुसार सोनाली अपनी बहन और भतीजे के साथ ट्रैवल कर रही थी, जो गाड़ी चला रहा था और एक्सीडेंट में उसे भी चोटें आईं. यह घटना सोमवार देर रात को हुई और सोनाली और उनके भतीजे दोनों का फिलहाल नागपुर के मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है.
सोनू सूद की पत्नी और साली का हुआ खतरनाक एक्सीडेंट
#WATCH | Nagpur, Mahrashtra | Sonu Sood's wife, Sonali Sood, and sister-in-law, Sunita, got injured in an accident on the flyover located on Wardha Road in Nagpur. The car in which Sonali Sood was sitting hit the truck from behind. The accident happened at 10.30 pm on Monday… pic.twitter.com/wJaBMHVPBx
— ANI (@ANI) March 25, 2025
एक्टर ने दिया हेल्थ अपडेट
सोनू सूद की पत्नी सोनाली सूद को नागपुर हाईवे पर एक कार दुर्घटना में गंभीर चोट आई. फ़तेह फेम एक्टर की पत्नी अपने भतीजे के साथ कार में सफर कर रही थी जब यह घटना हुई. रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेता की पत्नी और भतीजे को शहर के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सोनू सूद की पत्नी सोनाली सूद को कार दुर्घटना में कई चोटें आईं. सोनू ने फैंस को अपडेट दया और कहा कि वह अब ठीक हैं. अभिनेता ने इंडिया टुडे से इसकी पुष्टि की और कहा, 'वह अब ठीक हैं, चमत्कारिक रूप से बच गईं, ओम साईं राम."
बाल-बाल बचा परिवार
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि यह घटना नागपुर में हुई, जहां सोनाली अपनी बहन के बेटे और एक और महिला के साथ सफर कर रही थी. कथित तौर पर उनकी गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई थी, लेकिन सौभाग्य से किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई.
सोनू सूद अपनी पत्नी से मिलने पहुंचे
एक्टर की पत्नी सोनाली फिलहाल नागपुर में हैं. वह इस एक्सीडेंट से उबर रही हैं. जैसे ही सोनू को इस घटना के बारे में पता चला, वह नागपुर पहुंचे और आज सुबह ही अपनी पत्नी से मिलने वहां पहुंच गए. वर्कफ्रं की बात करें तो सोनू सूद कई हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. हाल ही में एक्टर फतेह में नजर आए. इस फिल्म में जैकलीन फ़र्नांडीज़, नसीरुद्दीन शाह, विजय राज, दिव्येंदु भट्टाचार्य थे.