Sonu Sood Wife Accident: कैसी है सोनू सूद की पत्नी सोनाली सूद की हालत? हाइवे पर ट्रक से हुआ था खतरनाक एक्सीडेंट
सोमवार रात करीब 10 बजे बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की पत्नी सोनाली सूद का रोड एक्सीडेंट हुआ था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. अब मीडिया रिपोर्ट ने अस्पताल का हवाला देते हुए बताया कि उनकी हालत स्थिर है और वे 'ठीक हो रहे हैं.'

Sonu Sood Wife Accident: नागपुर के जिस अस्पताल में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की पत्नी सोनाली सूद का रोड एक्सीडेंट के बाद इलाज चल रहा है, उसने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. सोमवार रात को सोनाली, उनकी बहन सुनीता और उनके भतीजे सिद्धार्थ को रोड एक्सीडेंट के बाद कई चोटें आईं थी. अब मीडिया रिपोर्ट ने अस्पताल का हवाला देते हुए बताया कि उनकी हालत स्थिर है और वे 'ठीक हो रहे हैं.'
बयान में कहा गया है, 'श्रीमती सोनाली सूद, उनकी बहन और भतीजे को कल रात लगभग 10.30 बजे नागपुर के मैक्स अस्पताल के इमरजेंसी में लाया गया था. कह जा रहा है कि वे सड़क दुर्घटना में घायल हुए थे. तीनों मरीज आने पर होश में थे.'
कैसी है सोनाली सूद की हालत?
सोनाली सूद की हालत के बारे में बयान जारी करते हुए अस्पताल ने कहा,'उन्हें कई खरोंचें आई थीं और किसी भी आंतरिक चोट के लिए गहन जांच की गई थी, जिनमें से कोई भी नहीं पाई गई. फर्स्ट टेड के बाद उनके भतीजे को छुट्टी दे दी गई. श्रीमती सोनाली सूद और उनकी बहन निगरानी में हैं और उनकी हालत में सुधार हो रहा है. उनकी हालत स्थिर है,' इससे पहले, ANI से बात करते हुए, सोनू ने अपनी पत्नी की हालत के बारे में जानकारी दी और कहा कि वह अब ठीक हैं.
कैसे हुआ सोनाली सूद का एक्सीडेंट?
यह दुर्घटना सोमवार रात करीब 10 बजे हुई जब वे नागपुर एयरपोर्ट से बायरमजी टाउन जा रहे थे. जिस कार में सोनाली अपनी बहन और भतीजे के साथ यात्रा कर रही थीं, वह सोनेगांव के पास वर्धा रोड वायाडक्ट पुल पर पीछे से एक ट्रक से टकरा गई. दुर्घटना उस समय हुई जब उनकी कार एक दूसरी कार के पीछे चल रही थी जिसने धीमी गति से चल रहे ट्रक को ओवरटेक किया. सिद्धार्थ, जो गाड़ी चला रहा था, ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी.
सौभाग्य से, एयरबैग खुल गए थे, जिससे गंभीर चोटें नहीं आईं. सोनाली कोलकाता से नागपुर आई थी और उसे उसके रिश्तेदार सुनीता और सिद्धार्थ ने उठाया था. सोनेगांव पुलिस ने मेडिको-लीगल केस (एमएलसी) सूचना के आधार पर पुलिस स्टेशन डायरी में एंट्री की है, लेकिन शिकायतकर्ता के वहां न होने की वजह से मामला दर्ज नहीं किया है.