menu-icon
India Daily

भयंकर एक्सीडेंट के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुई सोनू सूद की वाइफ, एक्टर ने बताया अब कैसी है हालत

सोनू सूद की वाइफ का कुछ दिन पहले भयंकर रोड एक्सीडेंट हो गया था. एक्सीडेंट के बाद सोनू सूद की वाइफ को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. हालांकि अब एक्टर की वाइफ को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. 

auth-image
Edited By: Antima Pal
Sonu Sood Wife Gets Discharged
Courtesy: social media

Sonu Sood Wife Gets Discharged: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की वाइफ का कुछ दिन पहले भयंकर रोड एक्सीडेंट हो गया था. एक्सीडेंट के बाद सोनू सूद की वाइफ को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. हालांकि अब एक्टर की वाइफ को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. बता दें कि सोनू सूद की पत्नी का 24 मार्च को नागपुर मुंबई हाईवे पर एक्सीडेंट हो गया था. अब सोनू सूद ने बताया कि उनकी पत्नी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और अब वह ठीक हैं.

भयंकर एक्सीडेंट के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुई सोनू सूद की वाइफ

इस हफ्ते सूद परिवार के लिए काफी मुश्किल समय रहा है. 24 मार्च को सोनाली अपनी बहन सुनीता और भतीजे सिद्धार्थ के साथ ट्रैवल कर रही थीं, जब उनकी कार मुंबई-नागपुर हाईवे पर एक बड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई. दुर्घटना के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पहले खबरें आई थीं कि अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनकी हालत में सुधार हो रहा है और अब एक ताजा अपडेट के अनुसार सोनाली को नागपुर के अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.

सोनू सूद ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि, 'वह अब ठीक हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.' यह जानकारी उनके फैंस के लिए राहत की बात है, जो एक्टर की वाइफ के एक्सीडेंट के बाद से काफी परेशान थे. अस्पताल के अधिकारियों ने कहा था कि, 'सोनाली सूद, उनकी बहन और भतीजे को रात करीब 10:30 बजे मैक्स अस्पताल, नागपुर में लाया गया था.'

साल 1996 में हुई थी सोनू सूद और सोनाली सूद की शादी

बता दें कि सोनू सूद और सोनाली सूद की शादी साल 1996 में हुई थी. सोनाली आंध्र प्रदेश की रहने वाली हैं और उन्होंने नागपुर विश्वविद्यालय से एमबीए की डिग्री प्राप्त की है. वे एक फिल्म निर्माता के रूप में भी अपना नाम बना चुकी हैं और कई फिल्मों में सह-निर्माता के रूप में काम कर चुकी हैं, जिसमें 2016 की फिल्म 'तूतक तूतक तूतिया' और हाल ही में रिलीज हुई एक्शन थ्रिलर 'फतेह' शामिल हैं.