Sonu Nigam: IIFA 2025 में नहीं मिला बेस्ट सिंगर का नॉमिनेशन, सोनू निगम ने कसा तंस, निशाने पर राजस्थान सरकार
सिंगर सोनू निगम ने हाल ही में IIFA 2025 में उनकी अनदेखी पर कड़ा रिएक्शन दिया. जयपुर में 8-9 मार्च को हुए इस अवॉर्ड सेरेमनी में उन्हें भूल भुलैया 3 के गाने 'मेरे ढोलना 3.0' के लिए बेस्ट सिंगर के लिए नॉमिनेट नहीं किया गया, जिससे वे खासे नाराज दिखे.
Sonu Nigam: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम ने हाल ही में IIFA 2025 में उनकी अनदेखी पर कड़ा रिएक्शन दिया. जयपुर में 8-9 मार्च को हुए इस अवॉर्ड सेरेमनी में उन्हें भूल भुलैया 3 के गाने 'मेरे ढोलना 3.0' के लिए बेस्ट सिंगर के लिए नॉमिनेट नहीं किया गया, जिससे वे खासे नाराज दिखे.
मंगलवार को सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर IIFA 2025 के बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर नॉमिनी की एक लिस्ट साझा की. पोस्ट के साथ उन्होंने अपना वही गाना, मेरे ढोलना 3.0 जोड़ा और तंज कसते हुए लिखा, 'धन्यवाद, IIFA. आखिरकार, आप राजस्थान की नौकरशाही के लिए जवाबदेह थे.'
सोनू निगम का IIFA पर कटाक्ष
बता दें की इसी गाने के लिए श्रेया घोषाल को बेस्ट फिमेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड पुरस्कार मिला था, लेकिन सोनू निगम को नॉमिनेट तक नहीं दिया गया. इस श्रेणी में जुबिन नौटियाल ने 'अनुच्छेद 370' के गाने 'दुआ' के लिए बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का पुरस्कार जीता.
म्यूजिक इंडस्ट्री से सिंगर्स का साथ
सोनू निगम की इस पोस्ट पर संगीतकार अमाल मलिक और गायक जान कुमार सानू ने भी अपना रिएक्शन दिया. अमाल मलिक ने लिखा, 'हम जिस दुनिया में रहते हैं, वह ऐसी है... मजाक बनाकर रख दिया है.' जान कुमार सानू ने कहा, 'दादा, ईमानदारी से कहूं तो आप इन पुरस्कारों से ऊपर हैं. हम सभी आपसे प्यार करते हैं.' इतना ही नहीं सिंगर के फैंस भी सपोर्ट में उतरे. एक यूजर ने लिखा, 'नकली पुरस्कार हमेशा ऑटोट्यून गानों को मिलते हैं. आप इनसे ऊपर हैं.' दूसरे ने कहा, 'आप स्वयं एक पुरस्कार हैं, सर.'
राजस्थान सरकार से भी थी नाराजगी
यह पहली बार नहीं है जब सोनू निगम ने सार्वजनिक रूप से अपनी नाराजगी जाहिर की हो. पिछले साल दिसंबर में राजस्थान में 'राइजिंग राजस्थान' इवेंट के दौरान, जब वे परफॉर्म कर रहे थे, तब मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा समेत कई राजनीतिक हस्तियां कॉन्सर्ट बीच में ही छोड़कर चली गईं.
इसके बाद सोनू निगम ने नाराजगी जताते हुए लिखा था, 'अगर आप अपने कलाकारों का सम्मान नहीं करेंगे, तो बाहर के लोग क्या करेंगे? अगर आपको जाना ही है, तो मत आइए. शो शुरू होने से पहले ही चले जाइए. किसी कलाकार के परफॉर्म करने के बीच में चले जाना बहुत अपमानजनक है. यह सरस्वती का अपमान है.'
Also Read
- आईटी सेक्टर में नौकरी के झांसे में आकर म्यांमार में फंसे 549 भारतीय नागरिकों की हुई रिहाई, यहां जानें पूरी जानकारी
- मुंबई का लीलावती अस्पताल या तंत्र-मंत्र का अड्डा? 8 कलशों में मिलीं हड्डियां; जांच तेज
- बिना दिल के 100 दिनों तक जिंदा रहा शख्स, आर्टिफीशियल हार्ट की मदद से घर वापसी कर रचा इतिहास, जानें क्यो ये इंसान है खास