Sonu Nigam: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम ने हाल ही में IIFA 2025 में उनकी अनदेखी पर कड़ा रिएक्शन दिया. जयपुर में 8-9 मार्च को हुए इस अवॉर्ड सेरेमनी में उन्हें भूल भुलैया 3 के गाने 'मेरे ढोलना 3.0' के लिए बेस्ट सिंगर के लिए नॉमिनेट नहीं किया गया, जिससे वे खासे नाराज दिखे.
मंगलवार को सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर IIFA 2025 के बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर नॉमिनी की एक लिस्ट साझा की. पोस्ट के साथ उन्होंने अपना वही गाना, मेरे ढोलना 3.0 जोड़ा और तंज कसते हुए लिखा, 'धन्यवाद, IIFA. आखिरकार, आप राजस्थान की नौकरशाही के लिए जवाबदेह थे.'
बता दें की इसी गाने के लिए श्रेया घोषाल को बेस्ट फिमेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड पुरस्कार मिला था, लेकिन सोनू निगम को नॉमिनेट तक नहीं दिया गया. इस श्रेणी में जुबिन नौटियाल ने 'अनुच्छेद 370' के गाने 'दुआ' के लिए बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का पुरस्कार जीता.
सोनू निगम की इस पोस्ट पर संगीतकार अमाल मलिक और गायक जान कुमार सानू ने भी अपना रिएक्शन दिया. अमाल मलिक ने लिखा, 'हम जिस दुनिया में रहते हैं, वह ऐसी है... मजाक बनाकर रख दिया है.' जान कुमार सानू ने कहा, 'दादा, ईमानदारी से कहूं तो आप इन पुरस्कारों से ऊपर हैं. हम सभी आपसे प्यार करते हैं.' इतना ही नहीं सिंगर के फैंस भी सपोर्ट में उतरे. एक यूजर ने लिखा, 'नकली पुरस्कार हमेशा ऑटोट्यून गानों को मिलते हैं. आप इनसे ऊपर हैं.' दूसरे ने कहा, 'आप स्वयं एक पुरस्कार हैं, सर.'
यह पहली बार नहीं है जब सोनू निगम ने सार्वजनिक रूप से अपनी नाराजगी जाहिर की हो. पिछले साल दिसंबर में राजस्थान में 'राइजिंग राजस्थान' इवेंट के दौरान, जब वे परफॉर्म कर रहे थे, तब मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा समेत कई राजनीतिक हस्तियां कॉन्सर्ट बीच में ही छोड़कर चली गईं.
इसके बाद सोनू निगम ने नाराजगी जताते हुए लिखा था, 'अगर आप अपने कलाकारों का सम्मान नहीं करेंगे, तो बाहर के लोग क्या करेंगे? अगर आपको जाना ही है, तो मत आइए. शो शुरू होने से पहले ही चले जाइए. किसी कलाकार के परफॉर्म करने के बीच में चले जाना बहुत अपमानजनक है. यह सरस्वती का अपमान है.'