Sonu Nigam Concert: लाइव शो में सोनू निगम पर फेंकी गई बोतलें और पत्थर, परफॉर्मेंस के बीच सिंगर ने ऐसे बचाई जान
पॉपुलर सिंगर सोनू निगम पर हाल ही में दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में अपने परफॉर्मेंस के दौरान पत्थरों और बोतलों से हमला किया गया. इसके बाद सिंगर ने अपनी परफॉर्मेंस को बीच में ही छोड़कर जैसे-तैसे जान बचाई.

Sonu Nigam Concert: जब सोनू निगम ने दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में अपनी परफॉर्मेंस शुरू की, तो उन्होंने अंदाजा भी नहीं लगाया होगा कि उन्हें इसे बीच में ही रोकना पड़ेगा.. कारण? एक लाख से ज्याजा छात्रों की भीड़ में से कुछ लोगों ने मंच पर पत्थर और बोतलें फेंकनी शुरू कर दीं. इस व्यवहार से नाराज होकर सोनू निगम ने अपना लाइव परफॉर्मेंस बीच में ही रोक दी और छात्रों से ऐसी हरकतें न करने को कहा.
लाइव शो में सोनू निगम पर फेंकी गई बोतलें और पत्थर
जब सोनू निगम ने दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में अपनी परफॉर्मेंस शुरू की, तो उन्होंने अंदाजा भी नहीं लगाया होगा कि उन्हें इसे बीच में ही रोकना पड़ेगा.. कारण? एक लाख से ज्याजा छात्रों की भीड़ में से कुछ लोगों ने मंच पर पत्थर और बोतलें फेंकनी शुरू कर दीं. इस व्यवहार से नाराज होकर सोनू निगम ने अपना लाइव परफॉर्मेंस बीच में ही रोक दी और छात्रों से ऐसी हरकतें न करने को कहा.
इस दौरान उनके ऊपर एक पिंक कलर का बन्नी बैंड भी फेंका गया, जिसे उन्होंने अपने परफॉर्मेंस के दौरान पहना था.फरवरी में सोनू ने कोलकाता में अपने संगीत कार्यक्रम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, लेकिन जब परफॉर्मेंस के दौरान भारी भीड़ के कुछ सदस्य खड़े हो गए तो उन्हें गुस्सा आ गया. भीड़ को कंट्रोल करने के लिए सिंगर को कॉन्सर्ट रोकना पड़ा. उन्हें यह कहते हुए सुना गया, "अगर तुम को खड़ा होना ही है, चुनाव में खड़े हो जाओ यार! जल्दी बैठो! बैठो! बाहर निकलो! इस जगह को खाली करो."
Also Read
- हंसल मेहता ने कंगना रनौत के घर में की गई तोड़फोड़ पर उठाए सवाल, तो भड़कीं एक्ट्रेस ने निर्देशक को बता दिया बेवकूफ और अंधा
- 'इडियट्स फर्जी तस्वीरें फैला रहे', स्वरा भास्कर फेक पोस्ट पर भड़की, पोस्ट को बताया गलत
- Test Trailer Out: सपने और जिंदगी के संघर्ष को बयां करेगी आर माधवन और नयनतारा की फिल्म, 'टेस्ट' का धांसू ट्रेलर रिलीज