Sonu Nigam Concert: जब सोनू निगम ने दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में अपनी परफॉर्मेंस शुरू की, तो उन्होंने अंदाजा भी नहीं लगाया होगा कि उन्हें इसे बीच में ही रोकना पड़ेगा.. कारण? एक लाख से ज्याजा छात्रों की भीड़ में से कुछ लोगों ने मंच पर पत्थर और बोतलें फेंकनी शुरू कर दीं. इस व्यवहार से नाराज होकर सोनू निगम ने अपना लाइव परफॉर्मेंस बीच में ही रोक दी और छात्रों से ऐसी हरकतें न करने को कहा.
लाइव शो में सोनू निगम पर फेंकी गई बोतलें और पत्थर
जब सोनू निगम ने दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में अपनी परफॉर्मेंस शुरू की, तो उन्होंने अंदाजा भी नहीं लगाया होगा कि उन्हें इसे बीच में ही रोकना पड़ेगा.. कारण? एक लाख से ज्याजा छात्रों की भीड़ में से कुछ लोगों ने मंच पर पत्थर और बोतलें फेंकनी शुरू कर दीं. इस व्यवहार से नाराज होकर सोनू निगम ने अपना लाइव परफॉर्मेंस बीच में ही रोक दी और छात्रों से ऐसी हरकतें न करने को कहा.
A night to remember....
Sonu Nigam at Delhi Technological University #Engifest #dtu #SonuNigam pic.twitter.com/SBTj7HJzx6
— Neena Sinhaa (@NeenaSinha) March 24, 2025
जानकारी के अनुसार सोनू निगम ने खुद पर हुए हमले के बाद कहा कि, 'मैं आपके लिए आया हूं यहां पर ताकि हम सब अच्छा समय बिता सकें. मैं आपसे यह नहीं कह रहा हूं कि आप मजे न लें, लेकिन कृपया ऐसा न करें.' दिल्ली में आयोजित उनके हालिया कॉन्सर्ट के कई वीडियो एक्स पर वायरल हो चुके हैं. वीडियो से पता चलता है कि सोनू निगम अपने पॉपुलर गाने गाते हुए नजर आए.
इस दौरान उनके ऊपर एक पिंक कलर का बन्नी बैंड भी फेंका गया, जिसे उन्होंने अपने परफॉर्मेंस के दौरान पहना था.फरवरी में सोनू ने कोलकाता में अपने संगीत कार्यक्रम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, लेकिन जब परफॉर्मेंस के दौरान भारी भीड़ के कुछ सदस्य खड़े हो गए तो उन्हें गुस्सा आ गया. भीड़ को कंट्रोल करने के लिए सिंगर को कॉन्सर्ट रोकना पड़ा. उन्हें यह कहते हुए सुना गया, "अगर तुम को खड़ा होना ही है, चुनाव में खड़े हो जाओ यार! जल्दी बैठो! बैठो! बाहर निकलो! इस जगह को खाली करो."