menu-icon
India Daily

Sonu Kakkar Bond With Sibling: भाई-बहन के साथ खुद को एडजस्ट नहीं कर पातीं सोनू कक्कड़? क्यों अब वायरल हुआ पुराना वीडियो?

Sonu Kakkar Bond With Sibling: सोनू कक्कड़ बॉलीवुड की मशहूर सिंगर्स में से एक हैं. इस समय सोशल मीडिया पर सोनू कक्कड़ का एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी बहन नेहा कक्कड़ और भाई टोनी कक्कड़ के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात करती हुई देखी जा सकती हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Sonu Kakkar Bond With Sibling
Courtesy: Social Media

Sonu Kakkar Bond With Sibling: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर सोनू कक्कड़ ने हाल ही में अपने भाई-बहन नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ के साथ रिश्तों के बारे में खुलकर बात की है. एक ओर जहां उनकी एक सोशल मीडिया पोस्ट ने फैंस को हैरान कर दिया, वहीं उनका एक पुराना इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है. इस इंटरव्यू में सोनू ने अपने परिवार, संगीत के सफर और भाई-बहनों के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की. 

हाल ही में सोनू कक्कड़ ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में अपने भाई-बहन नेहा और टोनी से दूरी बनाने की बात कही थी. इस पोस्ट ने फैंस के बीच हलचल मचा दी, लेकिन कुछ ही समय बाद उन्होंने इसे हटा लिया. इस घटना ने सोनू के निजी जीवन और उनके पारिवारिक रिश्तों पर सवाल खड़े कर दिए. 

अपनी भाई-बहन पर गर्व करती हैं सोनू कक्कड़

'लंदन ठुमकदा' और 'ऊह ला ला' जैसे गानों से अपनी पहचान बनाने वाली सोनू ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में अपने दिल की बात साझा की. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह कभी नेहा और टोनी की पॉपुलैरिटी के बीच खुद को नजरअंदाज महसूस करती हैं, तो सोनू ने जवाब दिया, 'मुझे बिल्कुल भी ऐसा नहीं लगता कि मैं अलग-थलग हूं. सफलता हर उस व्यक्ति को मिलती है जो कड़ी मेहनत करता है. यह मुझे भी मिली. मैं हर दिन सफल महसूस करती हूं क्योंकि मैं बहुत खुश रहती हूं. मेरे लिए सफलता की परिभाषा खुशी है.' उन्होंने गर्व के साथ कहा, 'मुझे उन पर बहुत गर्व है और मैंने कभी भी खुद को अलग-थलग महसूस नहीं किया.'

संगीत में सफलता के राज पर बात करते हुए सोनू ने अपनी बेबाक राय रखी. उन्होंने कहा, 'मेरे हिसाब से प्रतिभा सबसे जरुरी चीज है. सिर्फ प्रतिभा ही नहीं, आपको किस्मत की भी जरूरत होती है. किस्मत भी जरुरी है और फिर वे दोनों मिलकर हमारे लिए काम करते हैं.' 

नेहा और टोनी से तुलना होने पर सोनू

कई बार ट्रोलर्स और फैंस सोनू की तुलना नेहा और टोनी से करते हैं. इस पर सोनू ने विनम्रता के साथ जवाब दिया, 'मैं उन आलोचकों का शुक्रिया अदा करती हूं जो मुझे इतना प्यार करते हैं... मैं बहुत विनम्र और आभारी महसूस करती हूं.' उन्होंने आगे कहा, 'भाई-बहनों के बीच तुलना करना मुझे पसंद नहीं है और मैं ऐसा बिल्कुल भी नहीं करती. हम सभी की अपनी-अपनी यात्राएं होती हैं.'