रैंप पर चलते-चलते ही क्यों रो पड़ी सोनम कपूर? इंटरनेट पर वीडियो हुआ वायरल
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर को हाल ही में ब्लेंडर्स प्राइड एक्स एफडीसीआई फैशन टूर 2025 के रैंप पर वॉक करने पहुंचीं. लेकिन इस दौरान वह अपने पसंदीदा फैशन डिजाइनर रोहित बल को याद कर भावुक हो गईं और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े.
Sonam Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर, जो अपने शानदार फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं, हाल ही में ब्लेंडर्स प्राइड एक्स एफडीसीआई फैशन टूर 2025 के रैंप पर वॉक करने पहुंचीं. लेकिन इस दौरान वह अपने पसंदीदा फैशन डिजाइनर रोहित बल को याद कर भावुक हो गईं और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े.
2 फरवरी, 2025 को गुरुग्राम में आयोजित इस फैशन शो में सोनम कपूर ने वॉक किया. इस मौके पर उन्होंने कहा, 'गुड्डा (रोहित बल) के लिए यहां आकर बहुत खुशी महसूस कर रही हूं. यह शो उनकी विरासत, शिल्प कौशल और सौंदर्य का जश्न मनाने के लिए था. मैंने कई बार उनके बनाए कपड़े पहने हैं और वह मेरे लिए भी कई बार डिजाइन कर चुके हैं.'
व्हाइट गाउन में बला की खूबसूरत दिखीं सोनम
सोनम कपूर ने रैंप पर व्हाइट टोन्ड लॉन्ग ड्रेस पहनी थी, जिस पर शानदार कढ़ाई की गई थी. इसके साथ उन्होंने बेज बोहेमियन लॉन्ग कोट पहना, जिस पर मोर और पत्तियों की सुंदर कढ़ाई थी. अपने लुक को और क्लासिक बनाने के लिए सोनम ने ईयर-कफ और एंटीक रिंग पहनी. न्यूट्रल टोन्ड ड्रेस के साथ स्मोकी आईज़ और रेड लिपस्टिक चुनी. बालों में गुलाब के फूल और कलाई पर फूलों की माला लगाकर उन्होंने रेट्रो स्टाइल में चार चांद लगा दिए.
रोहित बल के निधन पर सोनम कपूर
1 नवंबर, 2024 को रोहित बल का कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया था. इस खबर से सोनम कपूर बेहद दुखी हुईं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,
'मैं हमेशा आभारी रहूंगी कि मैंने रोहित बल को जाना, उनके डिजाइन किए कपड़े पहने और उनके शो का हिस्सा बनी. मैं उनकी सबसे बड़ी प्रशंसक थी और वह मेरे लिए हमेशा खास रहेंगे.'
रोहित बल भारतीय फैशन इंडस्ट्री के दिग्गज डिजाइनर थे, जिन्होंने पारंपरिक और समकालीन फैशन का बेहतरीन मिश्रण किया. उनके निधन से फैशन जगत में शोक की लहर दौड़ गई. सोनम कपूर समेत कई बॉलीवुड हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.