menu-icon
India Daily

Sonakshi Sinha Divorce: 'पहले तेरे मम्मी पापा...' जहीर इकबाल संग तलाक के कमेंट पर ट्रोल करने वालों पर बूरी तरह भड़कीं सोनाक्षी सिन्हा

Sonakshi Sinha Divorce: सोनाक्षी सिन्हा अपने बेबाक बयान और तीखें तेवरों के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में एक सोशल मीडिया ट्रोल को करारा जवाब दिया. दरअसल सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए एक यूजर ने उनकी और जहीर की फोटो पर अप्रिय टिप्पणी की थी.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Sonakshi Sinha Divorce
Courtesy: Social Media

Sonakshi Sinha Divorce: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, जो अपने बेबाक रवैये और तीखे तेवरों के लिए जानी जाती हैं, ने हाल ही में एक सोशल मीडिया ट्रोल को करारा जवाब दिया. दरअसल सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए एक यूजर ने उनकी और जहीर की फोटो पर अप्रिय टिप्पणी की थी. सोनाक्षी ने एक बार फिर सभी को याद दिलाया कि जब ट्रोलिंग की बात आती है, तो वह पीछे नहीं हटती हैं. गुरुवार (17 अप्रैल) को ट्रोल को उनके करारा जवाब का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर सामने आया और उनका जवाब फैंस का दिल जीत रहा है.

कुछ दिन पहले, एक इंस्टाग्राम यूजर ने सोनाक्षी की एक पोस्ट पर एक भद्दी टिप्पणी की थी. टिप्पणी में लिखा था, 'तुम्हारा तलाक तुम्हारे बहुत करीब है.' जबकि सोनाक्षी और ज़हीर के फैंस ने ट्रोल को करारा जवाब दिया, एक्ट्रेस भी जवाब देने में पीछे नहीं रही. हीरामंडी एक्ट्रेस ने इसका जवाब चुटीले अंदाज में देने का फैसला किया.

सोनाक्षी सिन्हा ने लगाई ट्रोलर्स की क्लास

पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए सोनाक्षी ने यूजर की जमकर क्लास लगाई. उनका जवाब, जो अब वायरल हो रहा है, में लिखा है, 'पहले तेरी मम्मी पापा करेंगे, फिर हम. प्रॉमिस'. सोनाक्षी ने पिछले साल एक अपने लंबे समय के साथी ज़हीर के साथ शादी की. तब से, इस जोड़े ने अक्सर सोशल मीडिया पर अपने मजेदार रिश्ते की झलकियां साझा की हैं. चाहे वह हल्की-फुल्की छेड़खानी हो या रोमांटिक पल, यह जोड़ी प्रमुख युगल लक्ष्यों को पूरा करना जारी रखती है.  

अपनी पॉपुलैरिटी के बावजूद, सोनाक्षी और जहीर को ऑनलाइन भी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है, खासकर उनके अंतरधार्मिक विवाह की आलोचना करने वालों से. लेकिन साफ है कि, सोनाक्षी नफरत को अपने ऊपर हावी नहीं होने दे रही हैं और यह नवीनतम माइक-ड्रॉप पल इसका सबूत है. 

सोनाक्षी सिन्हा का वर्कफ्रंट

काम की बात करें तो, सोनाक्षी ने 2010 में सलमान खान की दबंग से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की. उन्हें आखिरी बार 2024 की फिल्मों, बड़े मियां छोटे मियां और काकुड़ा में देखा गया था. उसी साल, उन्होंने संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज, हीरामंडी में भी अभिनय किया और अपने रोल के लिए सराहना प्राप्त की.

सोनाक्षी अगली बार निकिता रॉय और द बुक ऑफ़ डार्कनेस में नजर आएंगी, और इसकी रिलीज की तारीख की घोषणा अभी बाकी है. इस फिल्म में अर्जुन रामपाल, परेश रावल और सुहैल नय्यर भी अहम किरदार निभाने वाली है.