menu-icon
India Daily

जहीर की सोनाक्षी से लेकर शाहरुख की गौरी तक, जानिए किन बॉलीवुड सितारों ने की है Interfaith मैरिज

बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने आज अपने परिवार और अपने करीबी दोस्तों की उपस्थिति में अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी कर ली. बॉलीवुड में यह कोई पहली अंतरधार्मिक शादी नहीं है. इससे पहले भी सिने इंडस्ट्री कई अंतरधार्मिक शादियों की गवाह बनी है. आइए जानते हैं कुछ अंतरधार्मिक शादियों के बारे में.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Interfaith Marriage of Bollywood
Courtesy: social media

Bollywood News: सात साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल आज हमेशा-हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए. दोनों की शादी रजिस्टर्ड मैरिज के जरिए हुई. दोनों की इस शादी में परिवारजनों के अलावा उनके करीबी दोस्त शामिल हुए. इस शादी में सबसे ज्यादा शुख सोनाक्षी सिन्हा के पिता शत्रुघ्न सिन्हा लग रहे थे. अपनी इकलौती बेटी के हाथ पीले करने का सुख क्या होता है यह एक बाप ही बता सकता है.

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को लेकर बहुत सारी अटकलें थीं. कहा जा रहा था कि सोनाक्षी शादी के बाद धर्म परिवर्तन कर लेंगी लेकिन उनके ससुर इकबाल रतनसी ने इस शादी से पहले ही साफ कर दिया था कि सोनाक्षी धर्म परिवर्तन नहीं करेंगी. उन्होंने कहा था कि यह दो दिलों का मिलन है, धर्म का नहीं. यह अंतरधार्मिक विवाह बेहद खुशी-खुशी संपन्न हो गया.

आइए जानते हैं बॉलिवुड के ऐसे अन्य पॉपुलर अंतरधार्मिक शादियों के बारे में.

शाहरुख खान-गौरी छिब्बर: 18 साल पहले की बात है जब शाहरुख खान को गौरी छिब्बर से प्यार हो गया था. 1991 में दोनों ने आर्य समाज रीति रिवाज से शादी कर ली थी. हालांकि पहले गौरी के माता-पिता इस अंतरधार्मिक इस शादी के लिए राजी नहीं थे.

एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान से पूछा गया था कि वे किस धर्म को मानते हैं? इस पर उन्होंने कहा था, 'मैं मुस्लिम हूं, मेरी पत्नी हिंदू है और मेरे बच्चे हिंदुस्तान हैं.'

आमिर खान- किरण राव: आमिर की किरण राव से मुलाकात 2001 में आई पॉपुलर फिल्म लगान के सेट पर हुई थी. इसके बाद दोनों एक दूसरे के करीब आए और बाद में आमिर ने अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता को तलाक देकर किरण राव से शादी कर ली थी. हालांकि 2021 में दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिये थे.

रितेश देशमुख- जेनेलिया डिसूजा: अपनी डेब्यू फिल्म तुझे मेरी कसम (2003) के सेट पर ही दोनों में प्यार हो गया था और एक दशक तक डेट करने के बाद दोनों ने शादी कर ली. दोनों ने पहले मराठी रीति-रिवाज और फिर ईसाई रीति रिवाज से शादी की.

कटरीना कैफ-विक्की कौशल: कटरीना कैफ और विक्की कौशल की मुलाकात जोया अख्तर की पार्टी में हुई थी. इसके बाद दोनों में प्यार बढ़ा और दोनों ने 2021 में शादी रचा ली. 

प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास: देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा को अपना हमसफर अमेरिका में जाकर मिला. उन्होंने अमेरिकन सिंगर निक जोनास से शादी रचाई. दोनों की राजस्थान में एक शाही शादी हुई थी. दोनों के एक बेटी भी है. दोनों अलग-अलग धर्म के हैं लेकिन एक दूसरे के धर्म का पूरा सम्मान करते हैं.

रितिक रोशन-सुजैन खान: रितिक रोशन ने अपनी बचपन की मित्र सुजैन खान से शादी की थी. रितिक को मात्र 12 साल की उम्र में सुजैन से प्यार हो गया था. 2022 में दोनों ने शादी की. सालों तक एक साथ रहने के बाद और  दो बच्चों को जन्म देने के बाद सुजैन ने अपने रास्ते अलग कर लिए. आज सुजैन अर्सलान गौनी और रितिक सबा आजाद के साथ रिलेशनशिप में हैं.

करीना कपूर-सैफ अली खान: करीना कपूर एक पंजाबी फैमिली से ताल्लुक रखती हैं, जबकि उनके पति सैफ अली खान मुस्लिम हैं. सैफ की पहली शादी अमृता सिंह से हुई थी लेकिन 2004 में दोनों का तलाक हो गया था. चार साल बाद फिल्म टशन की शूटिंग के दौरान सैफ की मुलाकात करीना कपूर से हुई और दोनों में प्यार हो गया. दोनों ने 2012 में शादी कर ली. दोनों के दो बेटे हैं.