menu-icon
India Daily

खुद हिंदू, पति मुस्लमान...रचाई इंटरफेथ मैरिज, धर्म परिवर्तन के सवाल पर सोनाक्षी सिन्हा ने दिया मुंह तोड़ जवाब

सोनाक्षी सिन्हा ने जून 2024 में अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ शादी करके अपने करोड़ों फैंस को चौंका दिया था. हालांकि, अपनी शादी के बाद दोनों देखते ही देखते अलग-अलग धर्म फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गए. अब खूद एक्ट्रेस ने अपनी इंटर रिलीजन शादी पर अपने और जहीर की सोच बताई है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal
Courtesy: Social Media

Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal: सोनाक्षी सिन्हा बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा एक्ट्रेसेस में से एक हैं, और उन्हें उनकी शानदार एक्टिंग, मजेदार व्यक्तित्व और प्रभावशाली स्क्रीन प्रेजेंस के लिए सराहा जाता है. एक्ट्रेस ने दबंग, राउडी राठौर, सन ऑफ सरदार, हॉलिडे जैसी फिल्मों में अपने बेहतरीन काम के लिए अपार पॉपुलैरिटी हासिल की है. पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस ने जून 2024 में अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ शादी करके अपने करोड़ों फैंस को चौंका दिया था.

हालांकि, अपनी शादी के बाद दोनों देखते ही देखते अलग-अलग धर्म फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गए. हाल ही में एक इंटरव्यू में सोनाक्षी ने खुलासा किया कि क्या उन्होंने और ज़हीर ने अपने रिश्ते के दौरान कभी धर्म पर चर्चा की थी.

शादी से पहले सोनाक्षी और जहीर की सोच

जब सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल से अपनी शादी की घोषणा करके दुनिया को चौंका दिया, तो सोशल मीडिया पर उनके धार्मिक मतभेदों को लेकर ट्रोलिंह होने लगी. हाल ही में उन्होंने हाउटरफ्लाई के साथ अपने एक इंटरव्यू में इस बारे में खुलकर बात की और बताया कि उन्होंने और जहीर ने अपने रिश्ते के सात सालों के दौरान कभी भी धर्म के बारे में बात नहीं की. बल्कि, वे एक-दूसरे से प्यार करते थे और बाकी कोई बात मायने नहीं रखती थी.

एक्ट्रेस ने बताया कि, 'हम धर्म के बारे में नहीं सोच रहे थे. यहां दो लोग हैं जो एक-दूसरे से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं और शादी कर रहे हैं. वह मुझ पर अपना धर्म नहीं थोप रहा है. मैं उस पर अपना धर्म नहीं थोप रही हूं. हमने कभी धर्म के बारे में बात नहीं की. हम बैठकर बात नहीं करते.'

अंतरधार्मिक शादी पर सोनाक्षी की राय

सोनाक्षी ने अंतरधार्मिक विवाह को लेकर ट्रोलिंग के बारे में भी बात की और बताया कि वे कभी भी एक-दूसरे की धार्मिक मान्यताओं में इंटरफेयर नहीं करते हैं. उन्होंने बताया कि वह बचपन से ही अपने घर में कुछ परंपराओं का पालन करती आ रही हैं और ऐसा करना जारी रखती हैं. दूसरी ओर, जहीर भी ऐसा ही करते हैं और वे एक-दूसरे की संस्कृति का सम्मान करते हैं. वहीं, जब उनकी शादी की बात आई, तो अपने धर्म को लेकर झगड़े के बजाय, उन्होंने एक स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी की और किसी ने भी धर्म परिवर्तन पर चर्चा नहीं की. 

सोनाक्षी ने बताया, 'वे अपने घर में कुछ परंपराओं का पालन करते हैं. मैं अपने घर में कुछ परंपराओं का पालन करती हूं... मैं उनका और उनकी संस्कृति का सम्मान करती हूँ. वे मेरा और मेरे पूरे परिवार का सम्मान करते हैं. ऐसा ही होना चाहिए. शादी करने का सबसे अच्छा तरीका एक सेप्शल मैरिज एक्ट था, जहां मुझे, एक हिंदू महिला के रूप में, अपना धर्म बदलने की जरूरत नहीं है, और वह, एक मुस्लिम पुरुष के रूप में, एक मुस्लिम पुरुष ही रह सकता है. और दो प्यार करने वाले लोग शादी के एक खूबसूरत बंधन को साझा करते हैं.'