प्रेग्नेंट हैं सोनाक्षी सिन्हा? जहीर इकबाल संग प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'मैं कहना चाहती हूं...'
Sonakshi Sinha Pregnancy Rumors: बॉलीवुड कपल सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल अपनी शादी के बाद से ही फैंस के लिए लगातार कपल्स गोल्स सेट कर रहा है. हाल ही में सोनाक्षी ने अपनी समझदारी से प्रेग्नेंसी की अफवाहों को शांत कर दिया और साथ ही उनका बेबाक और आत्मविश्वासी रवैया भी दिखाया.
Sonakshi Sinha Pregnancy Rumors: बॉलीवुड कपल सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने इस साल 23 जून को शादी की, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. हाल ही में सोनाक्षी ने अपनी समझदारी से प्रेग्नेंसी की अफवाहों के बारे में खुलकर बात की और मजाकिया अंदाज में कहा, 'मैं बस मोटी हो चुकी हूं.' उनके हल्के-फुल्के जवाब ने अफवाहों को शांत कर दिया और साथ ही उनका बेबाक और आत्मविश्वासी रवैया भी दिखाया.
अपने एक इंटरव्यू के दौरान, सोनाक्षी सिन्हा ने अपने खास हास्य के साथ चल रही प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर विराम लगाते हुए अटकलों पर विराम लगा दिया. उन्होंने कहा, 'दोस्तों, मैं यहां पर कहना चाहती हूं कि मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं. मैं बस मोटी हो चुकी हूं.'
प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर सोनाक्षी ने तोड़ी चुप्पी
उन्होंने इस बात का भी मजाक उड़ाया कि कैसे किसी ने जहीर इकबाल को इसके लिए बधाई भी दी. इस जोड़े ने इस पर हंसते हुए कहा कि वे अपनी शादी के बाद से ही यात्रा करने और शानदार लंच और डिनर में इतने व्यस्त रहे हैं कि उन्हें किसी और चीज पर ध्यान देने का समय ही नहीं मिला.
उन्होंने अपने मजेदार अंदाज में बताया कि कैसे उनके कुत्तों के साथ एक तस्वीर ने अफवाहों को हवा दी. यह जोड़ा इस बात पर सहमत था कि इंटरनेट की कल्पनाएं बेतहाशा चलती हैं, उन्होंने मजाकिया अंदाज और हल्के-फुल्के मजाक के साथ इस अफवाह को खारिज कर दिया.
जहीर इकबाल का जन्मदिन
हाल ही में, जहीर इकबाल का जन्मदिन एक दिल को छू लेने वाले पारिवारिक समारोह में बदल गया, जिसमें उनकी पत्नी सोनाक्षी सिन्हा, उनके माता-पिता शत्रुघ्न और पूनम सिन्हा, दिग्गज रेखा और जहीर के पिता मौजूद थे. जश्न के एक वीडियो में जहीर अपना केक काटते हुए नजर आए, जबकि सोनाक्षी उनके बगल में खड़ी थीं और खुशी से झूम रही थीं.
एक प्यारभरे पल में, हीरामंडी एक्ट्रेस ने मजाकिया अंदाज में उनसे अपने पिता को केक का पहला टुकड़ा परोसने का आग्रह किया, जिससे उत्सव में एक आकर्षक मोड़ आ गया. सफेद टी-शर्ट, काली जैकेट और चेन पहने जहीर ने अपने लुक को सहजता से कूल रखा, जबकि सोनाक्षी गुलाबी रंग की ड्रेस और डेनिम जैकेट में शानदार अंदाज में नजर आईं. यह जश्न 23 जून, 2024 को जोड़े की अंतरंग शादी के कुछ महीनों बाद मनाया जा रहा है, जो उनके सात साल के रोमांस की परिणति को दर्शाता है.