Nikita Roy First Poster: आखिरी बार 'ककूड़ा' में नजर आईं सोनाक्षी सिन्हा ने अब अपनी आने वाली फिल्म 'निकिता रॉय' की अनाउसमेंट कर दी है. एक्ट्रेस के भाई कुश सिन्हा द्वारा निर्देशित एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर मई 2025 में बड़े पर्दे पर आएगी. 19 अप्रैल को सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया. कुश सिन्हा द्वारा निर्देशित इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर में परेश रावल, अर्जुन रामपाल भी नजर आने वाले हैं.
Also Read
- Actress Buys Villa: पति से तलाक के बाद एक्ट्रेस ने ऑनलाइन कपड़े बेचकर गुजारा चलाया, अब खरीदा खुद का विला, वीडियो किया शेयर
- Urvashi Rautela Mandir: 'दिल्ली यूनिवर्सिटी में 'दमदमी माई' कहकर पूजते थे लोग', उर्वशी रौतेला मंदिर विवाद पर ये क्या बोल गईं?
- Ground Zero: श्रीनगर में हुई ग्राउंड जीरो की स्पेशल स्क्रीनिंग, BSF जवानों के बीच इमरान हाशमी की फिल्म ने जीता दिल
पहले पोस्टर में सोनाक्षी के साथ-साथ उनके को-स्टार्स के लुक भी सामने आए हैं. 'निकिता रॉय' का पहला पोस्टर साइकोलॉजिकल थ्रिलर निकिता रॉय का पहला पोस्टर शेयर करते हुए सोनाक्षी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर कैप्शन दिया, 'बिना किसी सस्पेंस के...वो तस्वीर में देख लेना...ये है मेरी अगली रहस्यमयी निकिता रॉय का पहला लुक! 30 मई, 2025 को रिलीज होगी.'
35 दिनों में पूरी हो गई थी 'निकिता रॉय' की शूटिंग
रिपोर्ट के अनुसार सोनाक्षी-स्टारर की शूटिंग 2022 में पूरी हो गई थी. कथित तौर पर इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर को लंदन और यूनाइटेड किंगडम के कई हिस्सों में शूट किया गया था. लंदन में इसका 40 दिनों का शेड्यूल था, जबकि निकिता रॉय की शूटिंग सिर्फ 35 दिनों में पूरी हो गई थी. इसके अलावा निर्माताओं ने मुंबई में दो दिन के लिए सीक्वेंस की शूटिंग की.
'जटाधारा' में नजर आएंगी एक्ट्रेस
साल 2022 में सोनाक्षी ने अपने भाई कुश की पहली निर्देशित फिल्म निकिता रॉय में काम करने को लेकर अपनी खुशी जाहिर की थी. एक्ट्रेस ने कहा था यह एक शानदार शूटिंग थी और मेरे लिए बहुत खास थी क्योंकि मुझे अपने भाइयों की पहली फिल्म में अभिनय करने का मौका मिला. परेश जी के साथ काम करना मेरा पहला मौका था और उनके साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करना मेरे लिए सम्मान की बात थी. बता दें कि एक्ट्रेस जल्द ही 'जटाधारा' फिल्म में नजर आने वाली हैं.