menu-icon
India Daily

Video: सोनाक्षी ने पति जहीर संग किया रोमैंटिक रैंप वॉक, कैमिस्ट्र्री देख फैंस हुए कपल के दीवाने!

Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal Ramp Walk: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल का एक खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह दोनों साथ में रैंप वॉक कर रहे हैं. सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने  BTFW में डिजाइनर राहुल झुनझुनवाला के लिए शोस्टॉपर के रूप में रनवे पर धूम मचा दी.

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने शोस्टॉपर के रूप में सुर्खियां बटोरीं और रैंप पर अपनी बेमिसाल केमिस्ट्री और स्टाइल का प्रदर्शन किया.  राहुल झुनझुनवाला के कलेक्शन में शानदार डिजाइन थे, जिसमें सोनाक्षी और जहीर ने उनकी डिजाइन और आउटफिट को खूबसूरती के साथ प्रजेंट किया.  सोनाक्षी ने एक ग्लैमरस आउटफिट में कमाल की चमक बिखेरी, जबकि जहीर ने एक शानदार लुक के साथ उनका साथ दिया.