Happy Birthday Sohail Khan: एक्टिंग में नहीं चला सिक्का, डायरेक्शन में दिखाया जलवा, पिता और भाई का है बॉलीवुड में दबदबा

Happy Birthday Sohail Khan: डायरेक्टर सोहेल खान आज 20 दिसंबर को अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं. डायरेक्शन की दूनिया में अपना जलवा दिखाने वाले सोहेल ने कभी एक्टिंग में भी अपना जादू दिखाने की कोशिश की थी हालांकि वह जादू काम नहीं कर पाया.

Social Media
Babli Rautela

Happy Birthday Sohail Khan: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के भाई सोहेल खान का नाम आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है. हालांकि एक्टिंग में उनका करियर ज्यादा सफल नहीं रहा, लेकिन बतौर डायरेक्टर उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्म दी, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया. सोहेल खान का फिल्म इंडस्ट्री में करियर कई उतार-चढ़ावों से भरा रहा, लेकिन उनका बॉलीवुड में पैठ बनाना परिवार के साथ और उनकी मेहनत के बल पर ही संभव हो सका.

एक्टिंग में फ्लॉप रहे सोहेल खान

सोहेल खान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2002 में फिल्म 'मैंने दिल तुझको दिया' से की थी. फिल्म के राइटर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और एक्टर खुद सोहेल खान थे. फिल्म में उनके अपोजिट समीरा रेड्डी नजर आई थीं, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई. इसके बाद सोहेल ने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें सफलता का स्वाद कभी चखने को नहीं मिला. अपने 17 साल के करियर में वह कभी भी खुद से कोई बड़ी हिट फिल्म नहीं दे पाए. उनकी फिल्मों की फ्लॉप लिस्ट में लगातार इजाफा होता रहा, जिससे उनके एक्टिंग करियर पर खास असर पड़ा. 

डायरेक्शन में सफलता का स्वाद

हालांकि सोहेल खान एक्टिंग में तो कोई बड़ा करिश्मा नहीं दिखा पाए, लेकिन डायरेक्शन में उन्होंने अपनी पहचान बनाई. 1998 में आई फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' उनके डायरेक्शन का पहला बड़ा कदम था. इस फिल्म में उन्होंने धर्मेंद्र को कास्ट किया था, जो बिना फीस के फिल्म का हिस्सा बने थे. इसके अलावा फिल्म में सलमान खान, काजोल और अरबाज खान भी अहम किरदार में थे. यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद की गई और बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई. इसके बाद सोहेल खान के डायरेक्शन में काम करने की छवि मजबूत हुई, और उन्होंने बॉलीवुड में अपने नाम को एक नए तरीके से स्थापित किया.

सोहेल खान का निजी जीवन

सोहेल खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं. साल 1998 में उन्होंने घर से भागकर आर्य समाज मंदिर में शादी की थी, जो उस समय एक बड़ी घटना थी. उनकी पत्नी का नाम सीमा है, और इस शादी से उन्हें दो बेटे, निर्वाण और योहान खान हैं. हालांकि, साल 2022 में दोनों के बीच तलाक की खबरें सामने आईं, जिसने सभी को हैरान कर दिया था. इस तलाक के बाद, सोहेल और सीमा के बीच के रिश्ते को लेकर कई अफवाहें उड़ीं, लेकिन दोनों ने शांतिपूर्वक इस मुद्दे को सुलझा लिया.