कैंसर से जंग हार गए सोशल मीडिया सेंसेशन विवेक पंगेनी, बीमारी में पत्नी ने थामा था हाथ, किया दुनिया को अलविदा
सोशल मीडिया पर लाखों लोगों की प्रेरणा रहे विवेक पंगेनी अब हमारे बीच नहीं रहे. 19 दिसंबर 2024 को विवेक पंगेनी के निधन की खबर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. उनके फैंस और फॉलोअर्स इस खबर को सुनकर गहरे शोक में हैं.
Bibek Pangeni Passed Away: सोशल मीडिया के फेमस सेंसेशन और लोगों के लिए लगातार प्रेरणा रहे विवेक पंगेनी अब हमारे बीच नहीं रहे. 19 दिसंबर 2024 को इस दुनिया को अलविदा कहने वाले विवेक पंगेनी के निधन की खबर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. उनके फैंस और फॉलोअर्स इस खबर को सुनकर गहरे शोक में हैं और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
विवेक पंगेनी ने ब्रेन ट्यूमर और कैंसर के खिलाफ एक लंबी जंग लड़ी. वह स्टेज 3 ब्रेन कैंसर से पीड़ित थे और इस दौरान उन्होंने अपनी पूरी बीमारी की यात्रा को सोशल मीडिया पर अपने चाहने वालों के साथ साझा की. उनकी कहानियां और संघर्ष लोगों के लिए उम्मीद की किरण बन गए थे. वह न केवल अपनी बीमारी से लड़ते रहे, बल्कि अपनी इंस्टाग्राम रील्स के जरिए अपने संघर्ष और आत्मविश्वास को भी अपने फॉलोअर्स के साथ साझा करते रहे.
लोगों के लिए प्रेरणा बने विवेक पंगेनी
विवेक पंगेनी ने अपने इंस्टाग्राम रील्स से कैंसर के इलाज के दौरान अपने व्यक्तिगत अनुभव और संघर्ष को बेझिजक होकर साझा किया. सोशल मीडिया पर शेयर की गई इन वीडियो क्लिप्स में वह अपने इलाज के दौरान के छोटे-छोटे पलों को दिखाते थे, जिनमें उनका आत्मविश्वास और इच्छाशक्ति साफ झलकती थी. ये वीडियोज न केवल उनके फॉलोअर्स को प्रभावित करते थे, बल्कि लाखों लोगों को यह सीखने को मिलता था कि मुश्किलों के बावजूद कैसे जीवन को जीना चाहिए.
विवेक का यह संघर्ष और उनका आत्मविश्वास लोगों को यह सिखाता था कि बीमारी चाहे जैसी भी हो, हिम्मत और विश्वास के साथ किसी भी समस्या का सामना किया जा सकता है. उनकी शेयर की गई वीडियो क्लिप्स ने लाखों लोगों को मानसिक रूप से मजबूती दी और प्रेरित किया.
विवेक पंगेनी का जीवन एक आदर्श उदाहरण है कि सच्चा संघर्ष और आत्मविश्वास किसी भी हालात में जिंदा रहते हैं. उनके वीडियो में जिस तरह से उन्होंने अपनी बीमारी के बारे में बात की और उसे किस तरह से झेला, वह हर किसी के लिए प्रेरणादायक था. उनका जीवन यह दर्शाता है कि खुद पर विश्वास और दृढ़ निश्चय से हर मुश्किल को पार किया जा सकता है.
ब्रेन कैंसर के कारण स्वास्थ्य में गिरावट
हालांकि, विवेक पंगेनी का लगातार इलाज चल रहा था, लेकिन उनका स्वास्थ्य दिन-प्रतिदिन खराब होता जा रहा था. उनकी हालत में हो रही गिरावट को देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि वह अब ज्यादा समय तक बीमारी से नहीं लड़ पाएंगे. 19 दिसंबर 2024 को उनका निधन हो गया.
विवेक पंगेनी के निधन से उनके परिवार और दोस्तों को गहरा सदमा पहुंचा है. उनकी पत्नी ने भी इस कठिन समय में उनका पूरा साथ दिया और उनका मनोबल बढ़ाया. उनके निधन से केवल उनका परिवार ही नहीं, बल्कि उनके लाखों फॉलोअर्स भी शोक में डूब गए हैं.
Also Read
- पति को डराने और जबरन वसूली के लिए नहीं बने कड़े कानून, गुजारा भत्ता को लेकर SC का बड़ा फैसला
- तेजस्वी यादव ने CM नीतीश कुमार से बिहार की जनता से माफी मांगने को क्यों कहा? X पर लगाई सवालों की झड़ी
- WI vs BAN: बांग्लादेश के जाकिर अली ने किया ऐसा काम कि पूरी दुनिया कर रही सलाम, देखें ‘स्पिरिट ऑफ गेम’ वीडियो