menu-icon
India Daily

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरों ने अंकिता लोखंडे और उनके पति का उड़ाया मजाक, विक्की जैन के जवाब ने जीत लिया दिल

अंकिता लोखंडे और उनके पति, विक्की जैन अकसर अपनी नोक झोक से खूब ध्यान बटोरते हैं. हाल ही में, वे एक पॉडकास्ट पर दिखाई दिए, जहां वे एक बार फिर किसी बात पर असहमत थे. हालांकि, जिस चीज ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा, वह थी विक्की की नकल पर उनका रिएक्शन. 

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Vicky Jain and Ankita Lokhande
Courtesy: Social Media

Vicky Jain and Ankita Lokhande: बिग बॉस 18 में भाग लेने के बाद से ही अंकिता लोखंडे और उनके पति, विक्की जैन ने मीडिया का खूब ध्यान बटोरा है. रियलिटी शो में अपने समय के दौरान, यह जोड़ा अक्सर अपनी तीखी बहस में उलझा रहता था. हाल ही में, वे एक पॉडकास्ट पर दिखाई दिए, जहां वे एक बार फिर किसी बात पर असहमत थे.

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तैयब आलम और जैस्मीन ने हाल ही में अंकिता और विक्की के बीच झगड़े का मजाक उड़ाते हुए एक मजेदार वीडियो शेयर किया. हालांकि, जिस चीज ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा, वह थी विक्की की नकल पर उनका रिएक्शन. 

इन्फ्लुएंसरों के मजाक उड़ाने पर विक्की का रिएक्शन

यह सब तब शुरू हुआ जब बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट ईशा मालवीय ने उन्हें वीडियो में टैग किया और कई हंसी वाले इमोजी के साथ 'विक्की भाई' के साथ शेयर किया. जवाब में, विक्की ने मजाकिया अंदाज में कमेंट करते हुए लिखा कि, 'एक्टिंग ऑन पॉइंट.' ऐसा लगता है कि विक्की ने उनकी नकल को अच्छे मूड में लिया! 

हाल ही में इंदौर की अपनी यात्रा के दौरान अंकिता और विक्की के बीच उस समय तीखी बहस हो गई, जब कपल काउंसलिंग का विषय उठाया गया. पवित्र रिश्ता फेम ने अपने YouTube चैनल पर एक व्लॉग साझा किया, जिसमें उनकी यात्रा की एक झलक दिखाई गई. अपने चचेरे भाइयों से मिलने के बाद, अंकिता ने विक्की को कपल काउंसलिंग का सुझाव दिया, जिसके बाद ये जोड़ा फिर बहस में पड़ गया.

विक्की और अंकिता की बहस का वीडियो

वीडियो में, वह कहती हुई सुनाई दे रही है, 'बेबी, हमें एक काउंसलर मिल गया है. नीति दी हमारी काउंसलिंग करेंगी. वह हमारी कपल काउंसलिंग करेंगी.' हालांकि, विक्की ने तुरंत इस विचार को खारिज कर दिया और कहा, 'हमारा नहीं, केवल आपको काउंसलिंग की जरूरत है.'

विक्की के जवाब से निराश होकर, अंकिता ने बताया कि कैसे विक्की अक्सर खुद को परफेक्ट मानता है. उन्होंने कहा, 'यही समस्या है, विक्की सोचता है कि वह परफेक्ट है. लेकिन ऐसा नहीं है विक्की.'